ETV Bharat / bharat

आम आदमी पार्टी ने पंजाब में लोकसभा सीटों की पहली सूची जारी की - Punjab lok sabha candidates

AAP release 8 list of candidate in Punjab : आम आदमी पार्टी ने पंजाब में आठ उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इसमें एक बार फिर कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह खुड़िया को बठिंडा से लोकसभा उम्मीदवार बनाया गया है. बता दें खुड़िया दिवंगत मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को हरा चुके हैं

Arvind kejriwal
अरविंद केजरीवाल
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 14, 2024, 3:57 PM IST

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जहां भारतीय जनता पार्टी एक-एक करके अपने लोकसभा उम्मीदवारों की सूची जारी कर रही है, वहीं अब पंजाब में भी आम आदमी पार्टी ने अपना पहला पत्ता खोलते हुए आठ उम्मीदवारों के नामों के पहली लिस्ट की घोषणा कर दी है. फिलहाल 13 में से बाकी 5 सीटों पर नामों का ऐलान होना बाकी है.

कई कैबिनेट मंत्री मैदान में: बता दें कि आम आदमी पार्टी की ओर से आठ लोकसभा सीटों के लिए घोषित उम्मीदवारों की पहली सूची में 5 मौजूदा कैबिनेट मंत्रियों के नाम शामिल हैं. इनमें कैबिनेट मंत्री गुरुमीत सिंह खुड़ियां, कुलदीप सिंह धालीवाल, गुरुमीत सिंह मीत हेयर, डॉ. बलबीर सिंह और लालजीत भुल्लर के नाम शामिल हैं. इनके अलावा बाकी तीन सीटों के लिए गुरप्रीत सिंह जीपी, मौजूदा सांसद सुशील रिंकू और अभिनेता करमजीत अनमोल के नाम की भी घोषणा की गई है.

बादलों के गढ़ में चुनौती देंगे खुड़िया: आम आदमी पार्टी ने मास्टर स्ट्रोक खेलते हुए एक बार फिर कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह खुड़िया को बठिंडा से लोकसभा उम्मीदवार बनाया है. 2022 के विधानसभा चुनाव में पांच बार के दिवंगत मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को हराकर विधानसभा पहुंचे गुरुमीत सिंह खुड़ियां को आम आदमी पार्टी ने बठिंडा लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है.

एक समय में गुरमीत सिंह खुड़िया ने कांग्रेस के टिकट पर प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ चुनाव लड़ा थे, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. 2022 के लोकसभा चुनाव में, गुरुमीत सिंह खुड़ियां ने श्री मुक्तसर साहिब के लांबी विधानसभा क्षेत्र से प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ चुनाव लड़ा. जानकारी के अनुसार पंजाबी फिल्म अभिनेता करमजीत अनमोल को फरीदकोट से उम्मीदवार घोषित किया गया है.

गौरतलब है कि भाजपा ने बुधवार को अरुणाचल प्रदेश की सभी 60 विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की हैं. जिसमें मुख्यमंत्री पेमा खांडू मुक्तो (एसटी) सीट से चुनाव लड़ेंगे, जिसके वह वर्तमान सदन में प्रतिनिधित्व करते हैं.

यह भी पढे़ं- लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस और AAP को लगा झटका, सैकड़ों नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जहां भारतीय जनता पार्टी एक-एक करके अपने लोकसभा उम्मीदवारों की सूची जारी कर रही है, वहीं अब पंजाब में भी आम आदमी पार्टी ने अपना पहला पत्ता खोलते हुए आठ उम्मीदवारों के नामों के पहली लिस्ट की घोषणा कर दी है. फिलहाल 13 में से बाकी 5 सीटों पर नामों का ऐलान होना बाकी है.

कई कैबिनेट मंत्री मैदान में: बता दें कि आम आदमी पार्टी की ओर से आठ लोकसभा सीटों के लिए घोषित उम्मीदवारों की पहली सूची में 5 मौजूदा कैबिनेट मंत्रियों के नाम शामिल हैं. इनमें कैबिनेट मंत्री गुरुमीत सिंह खुड़ियां, कुलदीप सिंह धालीवाल, गुरुमीत सिंह मीत हेयर, डॉ. बलबीर सिंह और लालजीत भुल्लर के नाम शामिल हैं. इनके अलावा बाकी तीन सीटों के लिए गुरप्रीत सिंह जीपी, मौजूदा सांसद सुशील रिंकू और अभिनेता करमजीत अनमोल के नाम की भी घोषणा की गई है.

बादलों के गढ़ में चुनौती देंगे खुड़िया: आम आदमी पार्टी ने मास्टर स्ट्रोक खेलते हुए एक बार फिर कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह खुड़िया को बठिंडा से लोकसभा उम्मीदवार बनाया है. 2022 के विधानसभा चुनाव में पांच बार के दिवंगत मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को हराकर विधानसभा पहुंचे गुरुमीत सिंह खुड़ियां को आम आदमी पार्टी ने बठिंडा लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है.

एक समय में गुरमीत सिंह खुड़िया ने कांग्रेस के टिकट पर प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ चुनाव लड़ा थे, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. 2022 के लोकसभा चुनाव में, गुरुमीत सिंह खुड़ियां ने श्री मुक्तसर साहिब के लांबी विधानसभा क्षेत्र से प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ चुनाव लड़ा. जानकारी के अनुसार पंजाबी फिल्म अभिनेता करमजीत अनमोल को फरीदकोट से उम्मीदवार घोषित किया गया है.

गौरतलब है कि भाजपा ने बुधवार को अरुणाचल प्रदेश की सभी 60 विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की हैं. जिसमें मुख्यमंत्री पेमा खांडू मुक्तो (एसटी) सीट से चुनाव लड़ेंगे, जिसके वह वर्तमान सदन में प्रतिनिधित्व करते हैं.

यह भी पढे़ं- लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस और AAP को लगा झटका, सैकड़ों नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.