ETV Bharat / bharat

आतिशी का बड़ा दावा, कहा- AAP के चार बड़े नेता जल्द जेल में डाले जाएंगे - Atishi Big Allegation on bjp - ATISHI BIG ALLEGATION ON BJP

Atishi Big Allegation on BJP: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने आरोप लगाये हैं कि लोकसभा चुनावों से पहले बीजेपी और मोदी के इशारे पर आम आदमी पार्टी के 4 बड़े नेताओं को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा आतिशी, सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और राघव चड्ढा को गिरफ्तार करने की तैयारी है.

AAP minister Atishi says top bjp leaders given me offer to join party or go to jail
AAP minister Atishi says top bjp leaders given me offer to join party or go to jail
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 2, 2024, 11:02 AM IST

Updated : Apr 2, 2024, 11:17 AM IST

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा है कि जल्द ही आम आदमी पार्टी के 4 बड़े लीडर्स की गिरफ्तारी होने वाली है. उन्होंने कहा लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी और पीएम मोदी मुझे, सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और राघव चड्ढा को गिरफ्तार करने वाली है.

मंत्री आतिशी का बड़ा दावा

वहीं उन्होंने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी पर धमकाने के आरोप लगाये हैं. उन्होंने कहा है कि उनके एक करीबी के जरिए बीजेपी की ओर से कहा गया है कि वो बीजेपी ज्वॉइन में शामिल होकर अपना राजनीतिक करियर बचा लें नहीं तो एक महीने के भीतर ED उन्हें गिरफ्तार कर लेगी.

आतिशी ने कहा कि लोकसभा इलेक्शन से पहले आम आदमी पार्टी के मुखिया को गिरफ्तार कराने के बाद बीजेपी को लगा कि पार्टी टूट जाएगी. लेकिन रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में जिस तरह की भीड़ पहुंची उससे बीजेपी बौखला गई है. बीजेपी को लग रहा है कि अब बिना और नेताओं की गिरफ्तारी के पार्टी नहीं टूट सकती है. अब ईडी के जरिए लोकसभा इलेक्शन से पहले आम आदमी पार्टी के चार और शीर्ष नेताओं को गिरफ्तार कराया जायेगा. इसमें मुझे गिरफ्तार किया जाएगा सौरभ भारद्वाज, राघव चड्ढा और दिलीप पांडेय को गिरफ्तार किया जाएगा. बहुत जल्द ही मेरे घर पर ईडी की रेड होगी. इसके बाद समन आएगा और फिर गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

उन्होंने ये भी कहा कि मैं बीजेपी को बताना चाहती हूं कि हम आपकी धमकियों से डरने वाले नहीं है. हम अरविंद केजरीवाल के सिपाही हैं. हम भगत सिंह के चेले हैं. हर विधायक, मंत्री को जेल में डाल दो लेकिन हम डरने वाले नहीं है. जितने लोगों को जेल में डालोगे उतने लोग सामने आएंगे और आपको (बीजेपी) हराएंगे.

बता दें कि आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार को ईडी ने कोर्ट में कहा कि अरविंद केजवरीवाल ने बयान दिया है कि शराब नीति घोटाले में बिचौलिए की भूमिका निभाने वाले विजय नायर उन्हें (अरविंद केजरीवाल) नहीं, बल्कि सौरभ भारद्वाज और आतिशी को रिपोर्ट करता था.

ये भी पढ़ें- विजय नायर ने डेढ़ साल पहले ही कहा था वह केजरीवाल को नहीं आतिशी व सौरभ को रिपोर्ट करते हैं: जैस्मिन शाह

हालांकि डेढ़ साल पहले ही विजय नायर ने ये बात कही थी. अब सौरभ भारद्वाज और आतिशी भी जांच के दायरे में आ गए हैं. इन पर भी गिरफ्तारी का खतरा मडराने लगा है. बता दें कि दिल्ली आम आदमी पार्टी के शीर्ष चार नेता जेल में हैं, जिसमें अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और सतेंद्र जैन शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- तिहाड़ जेल में करवट बदलते रहे केजरीवाल, कुछ समय टीवी पर समाचार देखा

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा है कि जल्द ही आम आदमी पार्टी के 4 बड़े लीडर्स की गिरफ्तारी होने वाली है. उन्होंने कहा लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी और पीएम मोदी मुझे, सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और राघव चड्ढा को गिरफ्तार करने वाली है.

मंत्री आतिशी का बड़ा दावा

वहीं उन्होंने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी पर धमकाने के आरोप लगाये हैं. उन्होंने कहा है कि उनके एक करीबी के जरिए बीजेपी की ओर से कहा गया है कि वो बीजेपी ज्वॉइन में शामिल होकर अपना राजनीतिक करियर बचा लें नहीं तो एक महीने के भीतर ED उन्हें गिरफ्तार कर लेगी.

आतिशी ने कहा कि लोकसभा इलेक्शन से पहले आम आदमी पार्टी के मुखिया को गिरफ्तार कराने के बाद बीजेपी को लगा कि पार्टी टूट जाएगी. लेकिन रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में जिस तरह की भीड़ पहुंची उससे बीजेपी बौखला गई है. बीजेपी को लग रहा है कि अब बिना और नेताओं की गिरफ्तारी के पार्टी नहीं टूट सकती है. अब ईडी के जरिए लोकसभा इलेक्शन से पहले आम आदमी पार्टी के चार और शीर्ष नेताओं को गिरफ्तार कराया जायेगा. इसमें मुझे गिरफ्तार किया जाएगा सौरभ भारद्वाज, राघव चड्ढा और दिलीप पांडेय को गिरफ्तार किया जाएगा. बहुत जल्द ही मेरे घर पर ईडी की रेड होगी. इसके बाद समन आएगा और फिर गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

उन्होंने ये भी कहा कि मैं बीजेपी को बताना चाहती हूं कि हम आपकी धमकियों से डरने वाले नहीं है. हम अरविंद केजरीवाल के सिपाही हैं. हम भगत सिंह के चेले हैं. हर विधायक, मंत्री को जेल में डाल दो लेकिन हम डरने वाले नहीं है. जितने लोगों को जेल में डालोगे उतने लोग सामने आएंगे और आपको (बीजेपी) हराएंगे.

बता दें कि आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार को ईडी ने कोर्ट में कहा कि अरविंद केजवरीवाल ने बयान दिया है कि शराब नीति घोटाले में बिचौलिए की भूमिका निभाने वाले विजय नायर उन्हें (अरविंद केजरीवाल) नहीं, बल्कि सौरभ भारद्वाज और आतिशी को रिपोर्ट करता था.

ये भी पढ़ें- विजय नायर ने डेढ़ साल पहले ही कहा था वह केजरीवाल को नहीं आतिशी व सौरभ को रिपोर्ट करते हैं: जैस्मिन शाह

हालांकि डेढ़ साल पहले ही विजय नायर ने ये बात कही थी. अब सौरभ भारद्वाज और आतिशी भी जांच के दायरे में आ गए हैं. इन पर भी गिरफ्तारी का खतरा मडराने लगा है. बता दें कि दिल्ली आम आदमी पार्टी के शीर्ष चार नेता जेल में हैं, जिसमें अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और सतेंद्र जैन शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- तिहाड़ जेल में करवट बदलते रहे केजरीवाल, कुछ समय टीवी पर समाचार देखा

Last Updated : Apr 2, 2024, 11:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.