ETV Bharat / bharat

हरियाणा में इंडिया गठबंधन टूटा, आम आदमी पार्टी सभी 90 विधानसभा सीटों पर अकेले लड़ेगी चुनाव - Haryana Assembly Election 2024

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में इंडिया गठबंधन टूट चुका है. लोकसभा चुनाव साथ लड़ने वाली कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की राह अलग हो गई है. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने ऐलान किया है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में आप सभी 90 सीटों पर चुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ेगी.

Haryana Assembly Election 2024
Haryana Assembly Election 2024 (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 18, 2024, 2:27 PM IST

Updated : Jul 18, 2024, 2:48 PM IST

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने वीरवार को चंडीगढ़ में कहा कि आम आदमी पार्टी पूरी ताकत के साथ हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा दिल्ली और पंजाब से सटा है. दिल्ली और पंजाब दोनों राज्यों में आम आदमी पार्टी की सरकार है. जैसा विकास दोनों राज्यों में किया. वैसा विकास हम हरियाणा में करेंगे.

हरियाणा में सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी AAP: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि हरियाणा के लोग हमसे पूछते हैं कि आप हरियाणा क्यों नहीं आते? हरियाणा के लोगों ने सभी पार्टियों को मौका दे कर देख लिया, लेकिन किसी ने हरियाणा के लोगों के साथ न्याय नहीं किया. पंजाब दिल्ली और हरियाणा की संस्कृति मिलती. कुछ लोगों को दिल्ली के काम पता हैं. कुछ को पंजाब के काम पता हैं. जैसे ऐतिहासिक काम दिल्ली और पंजाब में हुए हैं. ऐसी ही काम हरियाणा में करेंगे.

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान: पंजाब के सीएम ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी एक महत्वपूर्ण पार्टी बन चुकी है. जब हमने गुजरात में 14 प्रतिशत वोट हासिल किए, तब से हम आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय पार्टी बने. हमारी 2 राज्यों में सरकार है. गुजरात और गोवा में हमारे विधायक हैं. अब हरियाणा विधानसभा चुनाव आ रहे हैं. जिसे हम पूरी शक्ति से लड़ेंगे. केजरीवाल भी हरियाणा से हैं.

बीजेपी पर साधा निशाना: बीजेपी पर निशाना साधते हुए पंजाब के सीएम ने कहा "पीएम मोदी कहते हैं कि 10 साल भाजपा की डबल इंजन की सरकार है.‌ 10 साल में इस सरकार ने हरियाणा को क्या दिया? हरियाणा फिरौती का गढ़ बन गया है. सड़कों पर लाठियां चल रही हैं. किसानों को रौंदा गया. हरियाणा में बहुत से घर शहीदों के मिल जाएंगे और आप अग्निपथ योजना लेकर आ रहे हो? 4 साल की ठेके की नौकरी दे रहे हो? अग्निपथ योजना वापस होनी चाहिए. किसानों और बेरोजगारी का मुद्दा हरियाणा में बहुत बड़ा है."

पंजाब के सीएम ने कहा कि हमने दिल्ली और पंजाब में काम करके दिखाया. बिना भ्रष्टाचार के नौकरियां दी. कहीं कोई पेपर लीक नहीं हुआ. शिक्षा व्यवस्था बेहतर की. अब हम हरियाणा में हरियाणा का हाल बदलेंगे. उन्होंने अब लाएंगे केजरीवाल का नारा दिया.

हरियाणा में टूटा इंडिया गठबंधन: बता दें कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव इंडिया गठबंधन के तहत लड़ा था. हरियाणा की सभी दस लोकसभा सीटों में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच 9-1 का बंटवारा हुआ था. आम आदमी के हिस्से कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट आई थी. जिस पर आप पार्टी के उम्मीदवार सुशील गुप्ता को हार का सामना करना पड़ा. अब हरियाणा विधानसभा चुनाव में दोनों ही पार्टियां सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा आएंगी बसपा सुप्रीमो मायावती, इनेलो बसपा गठबंधन के कार्यक्रम तय, अभय चौटाला बोले- जात पात का जहर घोल रही बीजेपी - Mayawati on Haryana Tour

ये भी पढ़ें- हरियाणा में नौकरियों में मिलेगा अग्निवीरों को आरक्षण, नायब सिंह सैनी सरकार का बड़ा ऐलान - Reservation for Agniveer in Haryana

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने वीरवार को चंडीगढ़ में कहा कि आम आदमी पार्टी पूरी ताकत के साथ हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा दिल्ली और पंजाब से सटा है. दिल्ली और पंजाब दोनों राज्यों में आम आदमी पार्टी की सरकार है. जैसा विकास दोनों राज्यों में किया. वैसा विकास हम हरियाणा में करेंगे.

हरियाणा में सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी AAP: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि हरियाणा के लोग हमसे पूछते हैं कि आप हरियाणा क्यों नहीं आते? हरियाणा के लोगों ने सभी पार्टियों को मौका दे कर देख लिया, लेकिन किसी ने हरियाणा के लोगों के साथ न्याय नहीं किया. पंजाब दिल्ली और हरियाणा की संस्कृति मिलती. कुछ लोगों को दिल्ली के काम पता हैं. कुछ को पंजाब के काम पता हैं. जैसे ऐतिहासिक काम दिल्ली और पंजाब में हुए हैं. ऐसी ही काम हरियाणा में करेंगे.

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान: पंजाब के सीएम ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी एक महत्वपूर्ण पार्टी बन चुकी है. जब हमने गुजरात में 14 प्रतिशत वोट हासिल किए, तब से हम आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय पार्टी बने. हमारी 2 राज्यों में सरकार है. गुजरात और गोवा में हमारे विधायक हैं. अब हरियाणा विधानसभा चुनाव आ रहे हैं. जिसे हम पूरी शक्ति से लड़ेंगे. केजरीवाल भी हरियाणा से हैं.

बीजेपी पर साधा निशाना: बीजेपी पर निशाना साधते हुए पंजाब के सीएम ने कहा "पीएम मोदी कहते हैं कि 10 साल भाजपा की डबल इंजन की सरकार है.‌ 10 साल में इस सरकार ने हरियाणा को क्या दिया? हरियाणा फिरौती का गढ़ बन गया है. सड़कों पर लाठियां चल रही हैं. किसानों को रौंदा गया. हरियाणा में बहुत से घर शहीदों के मिल जाएंगे और आप अग्निपथ योजना लेकर आ रहे हो? 4 साल की ठेके की नौकरी दे रहे हो? अग्निपथ योजना वापस होनी चाहिए. किसानों और बेरोजगारी का मुद्दा हरियाणा में बहुत बड़ा है."

पंजाब के सीएम ने कहा कि हमने दिल्ली और पंजाब में काम करके दिखाया. बिना भ्रष्टाचार के नौकरियां दी. कहीं कोई पेपर लीक नहीं हुआ. शिक्षा व्यवस्था बेहतर की. अब हम हरियाणा में हरियाणा का हाल बदलेंगे. उन्होंने अब लाएंगे केजरीवाल का नारा दिया.

हरियाणा में टूटा इंडिया गठबंधन: बता दें कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव इंडिया गठबंधन के तहत लड़ा था. हरियाणा की सभी दस लोकसभा सीटों में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच 9-1 का बंटवारा हुआ था. आम आदमी के हिस्से कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट आई थी. जिस पर आप पार्टी के उम्मीदवार सुशील गुप्ता को हार का सामना करना पड़ा. अब हरियाणा विधानसभा चुनाव में दोनों ही पार्टियां सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा आएंगी बसपा सुप्रीमो मायावती, इनेलो बसपा गठबंधन के कार्यक्रम तय, अभय चौटाला बोले- जात पात का जहर घोल रही बीजेपी - Mayawati on Haryana Tour

ये भी पढ़ें- हरियाणा में नौकरियों में मिलेगा अग्निवीरों को आरक्षण, नायब सिंह सैनी सरकार का बड़ा ऐलान - Reservation for Agniveer in Haryana

Last Updated : Jul 18, 2024, 2:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.