कुलतली: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के सोनारपुर में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां पर पुलिस किसी मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने गई थी. लेकिन पुलिस उस वक्त हैरान रह गई, जब उसने पाया कि आरोपी के घर से एक सुरंग निकल रहा है. पुलिस के अनुसार आरोपी इसी सुरंग के रास्ते भाग गया.
जानकारी के मुताबिक यह सुरंग उसके घर के नीचे से खोदी गई थी, जो गांव की एक नहर के पास खुलती है. पुलिस का मानना है कि आरोपी इसी सुरंग के जरिए भाग निकला. इसके अलावा पुलिस का यह भी कहना है कि छापेमारी के दौरान उन पर फायरिंग हुई.
गौरतलब है कि सोमवार सुबह दक्षिण 24 परगना के कुलतली इलाके में पुलिस धोखाधड़ी के रैकेट चलाने वाले एक शख्स को गिरफ्तार करने गई थी. आरोपी का नाम सद्दाम लश्कर है. इसका घर कुलतली के जलाबेरिया-2 ग्राम पंचायत के पयातर हाट इलाके में है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया. इसके बाद उन्होंने मुख्य आरोपी सद्दाम लश्कर के घर की तलाशी ली.
तलाशी अभियान के दौरान पुलिस को सद्दाम के घर के नीचे एक सुरंग मिली. पुलिस के सूत्र के अनुसार, सद्दाम के घर में जिस कमरे में सुरंग मिली, उसे ढूंढ पाना बहुत मुश्किल था, क्योंकि यह सुरंग कमरे में एक बिस्तर के नीचे बनाई गई थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार सुरंग नहर के पास जाकर खुलती है. नहर में डोंगी या नाव थी, जिसका इस्तेमाल कर आरोपी सद्दाम भाग निकला.
इलाकाई लोगों की माने तो नहर के एक तरफ से जयनगर की ओर जाया जा सकता है. वहीं दूसरी तरफ से मतला नदी तक पहुंचा जा सकता है. पुलिस ने मंगलवार को दोनों तरफ तलाशी शुरू कर दी. पुलिस का मानना है कि आरोपी के मतला नदी के रास्ते भागने की संभावना अधिक है. इसलिए बरुईपुर पुलिस ने मतला से सटे द्वीपों की तलाशी शुरू कर दी. तटीय पुलिस थानों को भी अलर्ट किया गया. पुलिस का अनुमान है कि सद्दाम उस दिशा में भी भागने की कोशिश कर सकता है.
क्या है मामला - आरोपी के बारे में पुलिस ने बताया कि वह सोशल मीडिया पर सोने की मूर्तियों की बिक्री के विज्ञापन देता था, और जब कोई उससे मूर्तियां खरीदने के लिए संपर्क करता था, तो वह धोखाधड़ी करके उनसे मोटी रकम ठग लेता था. इसे लेकर पुलिस को कई शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिसके बाद ही पुलिस ने यह कार्रवाई की थी. पुलिस का कहना है कि छापेमारी के दौरान आरोपी व उसके साथियों ने फायरिंग भी की.