जम्मू: जम्मू संभाग में लगातार हो रहे आतंकी हमलों और आतंकवाद विरोधी अभियानों के बीच सुरक्षा बलों ने मंगलवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए प्रतिबंधित संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के एक ओजीडब्ल्यू आतंकी गाइड को पिस्तौल के साथ कस्बलारी मेंढर से गिरफ्तार किया है.
अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बांदीपुरा कश्मीर निवासी अब्दुल खलील को पिस्तौल के साथ उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह आतंकवादियों के एक समूह को रिसीव करने जा रहा था. आधिकारिक सूत्रों ने आगे बताया कि आतंकवादी गाइड हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़ा हुआ है.
उसे जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल यूनिट के संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से एक पिस्तौल, एक पाकिस्तानी नम्बर वाला फोन और पाकिस्तानी मोबाइल फोन नम्बर बरामद हुए.
गौरतलब है कि पुंछ में मंगलवार को संदिग्ध गतिविधियां देखी जाने के बाद सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में कई स्थानों पर तलाशी अभियान शुरू किया था. अधिकारियों ने बताया कि जिले के एक दूरदराज के गांव में दो आतंकवादियों की गतिविधि के बारे में सूचना मिलने के बाद कासो (घेराबंदी एवं तलाशी अभियान) शुरू किया गया.
सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ की मदद से संयुक्त अभियान शुरू किया. संदिग्ध आतंकवादियों को निचले पंगाई इलाके की ओर बढ़ते देखा गया. हालांकि तलाशी अभियान आतंकवादियों से संपर्क किए बिना ही समाप्त हो गया.