ETV Bharat / state

UP: Surgeon leaves towel in woman’s stomach after operation

A surgeon allegedly left a towel inside a woman's stomach in Uttar Pradesh's Chandauli district. The video of the towel being removed surgically in another hospital has gone viral on the social media, as the victim remains in a critical state.

UP: Surgeon leaves towel in woman’s Stomach after operation
author img

By

Published : Aug 21, 2019, 2:45 AM IST

Chandauli: A case of medical negligence by a surgeon of a private hospital has surfaced from Uttar Pradesh's Chandauli district on Tuesday.

Three months ago, Prabha Devi, a resident of Chanhata village, underwent an operation at KG Nanda Hospital, where a surgeon allegedly left a towel inside her stomach.

After a few months, she started experiencing abdominal pain and the ultrasound revealed that she had a towel inside her stomach.

The video of the towel being removed surgically in another hospital has gone viral on the social media, as Prabha Devi remains in a critical state.

Surgeon leaves towel in woman’s stomach after operation

The accused doctor Anand Prakash Tiwari on the incident said that the victim's operation was done in his hospital but she did not come for the medical follow up.

"Some people are plotting against the hospital and spreading rumours," added Tiwari.

According to Chief Medical officer R K Mishra, no complaints have been received as of now.

"Appropriate action will be taken after receiving the complaint," said R K Mishra.

Also read: Middle schools in Kashmir will open from tomorrow: J&K officials

Chandauli: A case of medical negligence by a surgeon of a private hospital has surfaced from Uttar Pradesh's Chandauli district on Tuesday.

Three months ago, Prabha Devi, a resident of Chanhata village, underwent an operation at KG Nanda Hospital, where a surgeon allegedly left a towel inside her stomach.

After a few months, she started experiencing abdominal pain and the ultrasound revealed that she had a towel inside her stomach.

The video of the towel being removed surgically in another hospital has gone viral on the social media, as Prabha Devi remains in a critical state.

Surgeon leaves towel in woman’s stomach after operation

The accused doctor Anand Prakash Tiwari on the incident said that the victim's operation was done in his hospital but she did not come for the medical follow up.

"Some people are plotting against the hospital and spreading rumours," added Tiwari.

According to Chief Medical officer R K Mishra, no complaints have been received as of now.

"Appropriate action will be taken after receiving the complaint," said R K Mishra.

Also read: Middle schools in Kashmir will open from tomorrow: J&K officials

Intro:चंदौली - डॉक्टर को धरती पर भगवान का रुप कहा जाता है. हर कोई उनसे अपने बीमार परिजन को जीवन दान देने के लिए उम्मीद लगाए रहता है. लेकिन जब जीवन दान देने वाले की लापरवाही से इंसान की जान पर बन आये तो वह कहा जाय ताजा मामला चन्दौली में सामने आया है जहां चिकित्सक की बड़ी लापरवाही से एक मरीज की जान पर बन आई है. इस घटना में ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर ने मरीज के पेट में ‘तौलिया’ छोड़ दिया. पूरे तीन महीने पेट में ही ‘तौलिया’ रहने के बाद फिर से दूसरे डॉक्टर ने पीड़िता का ऑपरेशन कर पेट से तौलिया निकाला. इस दौरान पीड़िता की हालत बेहद नाजुक हो गई है. हद तो तब हो गई जब कार्रवाई से बचने के लिए डॉक्टर पूरे मामले से पल्ला झाड़ रहा है. तो परिजन का कहना है कि आरोपी डॉक्टर ही महिला का इलाज वाराणसी में करा रहा है.

Body:वीओ 1 - दरअसल तीन माह पूर्व चन्दौली के चनहटा गांव की रहने वाली एक महिला प्रभा देवी का चन्दौली के ही एक के जी नन्दा अस्पताल में बच्चेदानी का ऑपरेशन कराया था. इस दौरान डॉक्टर ने लापरवाही से पेट में एक तौलिया छोड़ दी. ऑपरेशन के दौरान टेट्रा नामक एक ‘मेडिकेटेड तौलिआ’ का उपयोग होता है, जिसे बाद में सावधानीपूर्वक निकाल लिया जाता है. लेकिन तीन महीने पहले डॉक्टर ने लापरवाही बरती और ‘टेट्रा तोलिया’ पेट में ही छोड़ दिया. ऑपरेशन के बाद से महिला को पेट में दर्द की शिकायत बनी रही. तो अल्ट्रासाउंड में पेट मे तोलिया नजर आई. तो गरीब परिजनों ने बबुरी के एक निजी नर्सिंग होम में दोबारा आपरेशन कराया और तोलिया निकलवाया. इस दौरान नर्सिंग होम संचालक ने इस ऑपरेशन के वीडियो बनवा लिया.

बाईट -- मुखई (परिजन)

वीओ 2 - बबुरी में आपरेशन कर चिकित्सको ने वीडियो बना कर वायरल कर दिया. तब जाकर मामला मीडिया सामने आया. परिजनों का कहना है कि के जी नन्दा अस्पताल में लापरवाही की वजह से महिला की जान पर बन आई है. और एक अस्पताल में जीवन और मौत के बीच जूझ रही है. पीड़ित महिला का परिवार बेहद गरीब है. जिसका फायदा उठाकर आरोपी डॉक्टर ने इस पूरे मामले की शिकायत न करने की शर्त पर बनारस में पीड़िता का इलाज करा रहा है. परिजनों के अनुसार पीड़िता की हालत बेहद गंभीर है. उसके अबतक तीन ऑपरेशन हो चुके हैं. फिलहाल इस पीड़िता को आईसीयू में रखा गया है.

बाईट - मुखई (परिजन)

वीओ 3 - हद तो तब हो गई जब एक तरफ अपनी लापरवाही को छुपाने के लिए डॉक्टर गरीब महिला को इलाज के लिए वाराणसी में भर्ती करा रखा है. वहीं दूसरी तरफ मीडिया के सामने इस पूरे मामले की किसी तरह की प्रत्यक्ष जानकारी से पल्ला झाड़ लिया. कैमरे पर झूठ बोलते हुए आरोपी डॉक्टर आनन्द प्रकाश तिवारी ने बताया कि पीड़िता का ऑपरेशन तो उसके यहां हुआ था . लेकिन पीड़िता ने फालोअप नहीं कराया. व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा में कुछ लोग हॉस्पिटल के खिलाफ साजिश रच रहे हैं. वही परिजन का कहना है कि डॉक्टर ने कहा कि वह पीड़ित का इलाज तभी कराएगा जब पीड़ित या उसका परिवार उसकी शिकायत न करे.

बाइट - आनंद प्रकाश तिवारी (आरोपी डॉक्टर)

बाईट - मुखई (परिजन)

वीओ 4 - अब जब मामला सोशल मीडिया से मीडिया में आया तो चिरनिद्रा में सोया स्वास्थ महकमा जग गया है.और अब सीएमओ साहब जांच के बाद कार्यवाही की बात कह रहे है.

बाईट -- आर के मिश्रा (सीएमओ चन्दौली )

एफवीओ - बहरहाल इस बेहद गंभीर मामले का संज्ञान लेकर स्वास्थ्य महकमा जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की बात जरूर कर रहा है. लेकिन मामला संज्ञान में आने के बावजूद महकमा जीवन और मौत के बीच जूझ रही पीड़िता से शिकायत की बाट जोह रहा है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि स्वास्थ्य महकमा जांच के बाद कोई कार्रवाई भी करता है या फिर तमाम जांचों की तरह यह मामला भी फाइलों में ही दम तोड़ देता है...


कमलेश गिरी
चन्दौलीConclusion:पूर्वी यूपी के चन्दौली में एक निजी हॉस्पिटल की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिसने ऑपरेशन के दौरान पेट मे तौलिया छोड़ दिया. 3 माह बाद पेट दर्द में शिकायत के बाद अन्य अस्पताल में ऑपरेशन कर तौलिया बाहर निकाला गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ही रहा है और पीड़ित महिला वाराणसी के एक निजी अस्पताल में जीवन और मौत के बीच जूझ रही है...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.