Lucknow (Uttar Pradesh): Bahujan Samaj Party (BSP) president Mayawati on Monday slammed the Uttar Pradesh government and the Central government for their COVID-19 response, saying that coronavirus cannot be controlled by "jugaad" but by making a "proper arrangement."
-
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य गरीब व पिछड़े यूपी में कोरोना की महामारी जिस प्रकार से विकराल रूप धारण कर रही है वह गंभीर चिन्ता की बात है। राज्य व केन्द्र सरकार को भी इस बारे में विशेष सचेत होने की जरूरत है। यह जुगाड़ से नहीं बल्कि उचित व्यवस्था से नियंत्रित हो सकता है।
— Mayawati (@Mayawati) July 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य गरीब व पिछड़े यूपी में कोरोना की महामारी जिस प्रकार से विकराल रूप धारण कर रही है वह गंभीर चिन्ता की बात है। राज्य व केन्द्र सरकार को भी इस बारे में विशेष सचेत होने की जरूरत है। यह जुगाड़ से नहीं बल्कि उचित व्यवस्था से नियंत्रित हो सकता है।
— Mayawati (@Mayawati) July 20, 2020आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य गरीब व पिछड़े यूपी में कोरोना की महामारी जिस प्रकार से विकराल रूप धारण कर रही है वह गंभीर चिन्ता की बात है। राज्य व केन्द्र सरकार को भी इस बारे में विशेष सचेत होने की जरूरत है। यह जुगाड़ से नहीं बल्कि उचित व्यवस्था से नियंत्रित हो सकता है।
— Mayawati (@Mayawati) July 20, 2020
"It is a matter of concern how COVID-19 pandemic is unfolding in Uttar Pardesh, which has the largest pool of poor and backward people in the country. The state and central government must take notice of this situation. Coronavirus cannot be controlled by jugaad but by making a proper arrangement," Mayawati tweeted in Hindi.
BSP chief's comment comes in the backdrop of rising number of COVID-19 cases in the state as well as the country.
Last week, Mayawati had stressed upon the plight of migrants during the coronavirus times and said they are reeling under poverty due to rampant unemployment in the state.
READ: Yogi to enhance surveillance as Corona cases increase
-
1. कोरोना महामारी व उस कारण लाॅकडाउन की मार से पीड़ित काफी बदहाल यूपी में अपने घर वापस लौटे लाखों प्रवासी श्रमिक परिवारों की आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा खराब बने रहने के कारण अब वे फिर से रोजी-रोटी के लिए इधर-उधर भटकने को मजबूर हो रहे हैं, यह अति-गंभीर व चिन्ता की बात है। 1/2
— Mayawati (@Mayawati) July 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">1. कोरोना महामारी व उस कारण लाॅकडाउन की मार से पीड़ित काफी बदहाल यूपी में अपने घर वापस लौटे लाखों प्रवासी श्रमिक परिवारों की आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा खराब बने रहने के कारण अब वे फिर से रोजी-रोटी के लिए इधर-उधर भटकने को मजबूर हो रहे हैं, यह अति-गंभीर व चिन्ता की बात है। 1/2
— Mayawati (@Mayawati) July 17, 20201. कोरोना महामारी व उस कारण लाॅकडाउन की मार से पीड़ित काफी बदहाल यूपी में अपने घर वापस लौटे लाखों प्रवासी श्रमिक परिवारों की आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा खराब बने रहने के कारण अब वे फिर से रोजी-रोटी के लिए इधर-उधर भटकने को मजबूर हो रहे हैं, यह अति-गंभीर व चिन्ता की बात है। 1/2
— Mayawati (@Mayawati) July 17, 2020
"...migrant workers who returned to Uttar Pradesh and are suffering due to coronavirus pandemic and lockdown. They are in search of a job but due to unemployment, they are reeling under pathetic financial stress. This situation of them is very serious and a worrisome issue," BSP chief had tweeted.
"In most government made COVID care centres in Uttar Pradesh, adequate cleanliness and arrangements have not been made. It would be better for the government to pay attention that these COVID care centres do not become the centres of spreading the disease," she had said in another tweet.
READ: UP's COVID fight in bad state, CM evading accountability: Priyanka
According to the Union Health Ministry, there are 49,247 cases and 1,146 deaths in the state due to COVID-19.
(Inputs from Agency)