ETV Bharat / state

Ayodhya: Nirmohi Akhara moves SC against land release

Nirmohi Akhara moves the Supreme Court opposing the Centre's plea to release majority of the acquired land in favour of Ramjanamboomi Nyayas. It says that the land acquisition by govt had led to the destruction of various temples managed by it.

Supreme Court
author img

By

Published : Apr 9, 2019, 1:45 PM IST

New Delhi: Nirmohi Akhara, one of the parties that got one-third of the disputed land in Ayodhya title dispute, moved the Supreme Court on Tuesday opposing the Centre's plea to release majority of the 67.7 acre of acquired land in favour of Ramjanamboomi Nyayas.

The apex court's ordered mediation is already in process.

The akhara said the acquisition of land by the government had led to the destruction of various temples managed by it. Therefore, the court should decide the title dispute, it added.

Also Read: If not taught lesson, Cong will support stone pelters in JK: Yogi

New Delhi: Nirmohi Akhara, one of the parties that got one-third of the disputed land in Ayodhya title dispute, moved the Supreme Court on Tuesday opposing the Centre's plea to release majority of the 67.7 acre of acquired land in favour of Ramjanamboomi Nyayas.

The apex court's ordered mediation is already in process.

The akhara said the acquisition of land by the government had led to the destruction of various temples managed by it. Therefore, the court should decide the title dispute, it added.

Also Read: If not taught lesson, Cong will support stone pelters in JK: Yogi

Intro:
कानपुर:-कानपुर:-अब स्वदेशी तकनीक से बनने लगे लड़ाकू विमान-रक्षा वैज्ञानिक

नेशनल इंश्योरेंस एडवांस स्टडीज बेंगलुरु के पूर्व डायरेक्टर जनरल और विशिष्ट वैज्ञानिक डॉ वी भुजंगराओ ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि भारत अब महाशक्ति बन गया है।
इतना ही नहीं भारी भरकम पनडुब्बियों की जगह भविष्य में हल्की और शक्तिशाली पनडुब्बियों बनेगी इसके लिए खास तरह की स्टील अब देश में विकसित कर दी गई है। पहले हम विदेशों पर ही निर्भर रहा करते थे और रक्षा उपकरण विदेशों से भारी भरकम कीमत पर आया किया करते थे। भारत की मूवी के लिए पूर्णता देसी तकनीक पर एयरक्राफ्ट कैरियर को विकसित किया जा रहा है जैसे भारत कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छवि मजबूत हुई है। साथ ही नौसेना और वायु सेना समेत अंतरिक्ष मे भी भारत आत्मनिर्भर होने की ओर अग्रसर हो चुका है।






Body:आपको बता दें कि डॉक्टर भुजंग राव रक्षा सामग्री और भंडार अनुसार अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान डीएमएसआरडीई कानपुर में हैदराबाद स्थित टी आर अंतत रमन एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के सहयोग से चल रही राष्ट्रीय कांफ्रेंस के तीसरे दिन तकनीक सत्र के बतौर मुख्य वक्ता शामिल होने पहुंचे थे।
रोड मैप पर नेवल एंड मेटेरियल प्रोटोटाइप एंड सिस्टम विषय पर उन्होंने कहा अब देश में ऐसा अंडर वाटर पेंट तैयार कर लिया गया है जिसे पानी के भीतर ही स्विफ्ट आईडी पर लगाया जाता है इस तरह के पेंट से शिप की ताली को सुरक्षित रखा जा सकता है।
इस कार्यक्रम में देश भर के वैज्ञानिक जुटे और रखा की जरूरतों को ध्यान में रखकर चिंतन और मनन किया गया के आगे भविष्य में हमारी रक्षा उपकरणों को किस तरह की स्वदेशी तकनीक से लैस किया जाए कि हम दूसरों से बेहतर हो जाए।

बाईट:-डॉ वी भुजंग राव....रक्षा वैज्ञानिक

रजनीश दीक्षित,
कानपुर।



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.