ETV Bharat / state

Rajasthan: Teacher held for sexually assaulting 10 schoolgirls

एक प्रतिष्ठित संस्था के झुंझुनू में संचालित एक स्कूल में बच्चों के साथ यौन दुराचार की खबर से हड़कंप मच गया है. हाई प्रोफाइल मामला होने के चलते पुलसि ने त्वरित गति से जांच शुरू कर दी है.

Rajsthan: Teacher held for sexually assaulting 10 schoolgirls
Rajsthan: Teacher held for sexually assaulting 10 schoolgirls
author img

By

Published : Dec 10, 2019, 11:54 PM IST

Updated : Dec 11, 2019, 4:39 AM IST

23:32 December 10

Reporter, ETV Bharat

Jhunjhunu(Rajasthan): Police have registered a case against a government school teacher for allegedly sexually assaulting around 10 girls in his school.

The case was registered in the Sadar police station on December 3. 

The incident came into light after one of the ten girls complained to her parents about it.

School authorities are, however, avoiding giving any statement in the matter.

The accused teacher has been held by the police. Further investigation is underway.

Alos Read: Woman gang-raped, killed in Rajasthan

23:32 December 10

Reporter, ETV Bharat

Jhunjhunu(Rajasthan): Police have registered a case against a government school teacher for allegedly sexually assaulting around 10 girls in his school.

The case was registered in the Sadar police station on December 3. 

The incident came into light after one of the ten girls complained to her parents about it.

School authorities are, however, avoiding giving any statement in the matter.

The accused teacher has been held by the police. Further investigation is underway.

Alos Read: Woman gang-raped, killed in Rajasthan

Intro:झुंझुनू। सैनिक स्कूल झुंझुनू में करीब 10 छात्रों के साथ स्कूल के ही शिक्षक के यौन शोषण का गंभीर और सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि सदर थाने में 8 दिसंबर को मामला दर्ज किया गया है कि हॉस्टल में रहने वाले 10 छात्रों के साथ वही के शिक्षक ने दुष्कर्म किया है। मिली जानकारी के अनुसार एक छात्र ने अपने अभिभावक को इस बारे में बताया और उसके बाद अभिभावक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसके बाद अन्य मामले भी खुलकर सामने आ गए कि केवल एक छात्र के साथ ही नहीं कई छात्रों के साथ इस तरह की घटना हुई है।


Body:सैनिक स्कूल एक प्रतिष्ठित संस्था है और इसके चेयरमैन खुद जिला कलेक्टर होते हैं और इस तरह का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। मामले में बाल कल्याण समिति के और किशोर न्याय बोर्ड के अधिकारियों ने भी पीड़ित छात्रों के बयान लिए हैं। दूसरी ओर हाई प्रोफाइल संस्था से मामला जुड़ा होने के कारण पुलिस के अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं। वहीं मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी को दी गई है। गौरतलब है कि झुंझुनू की सैनिक स्कूल 3 साल पहले ही शुरू हुई है और राजस्थान में यह चित्तौड़ के बाद दूसरी सैनिक स्कूल है। मामला इसलिए भी गंभीर है क्योंकि हाल ही में सैनिक स्कूलों में छात्राओं को भी प्रवेश की इजाजत दी गई है ऐसे में इस तरह का मामला कई सवाल खड़े करने वाला है।

.......

नोट कृपया पोक्सो एक्ट का मामला होने की वजह से यह सुनिश्चित कर लें कि स्कूल का नाम दिया जाना उचित है या नहीं


.........
सैनिक स्कूल के विजुअल राजस्थान डेस्क पर मेल से भेजे गए हैं।



Conclusion:
Last Updated : Dec 11, 2019, 4:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.