ETV Bharat / state

Delhi: Six arrested for employing unfair practices in IAF recruitment exam

Delhi police crime branch has arrested six people in connection with the cheating in a recruitment examination for Air Force (IAF). The Delhi Police has informed IAF about the case which has started an internal investigation of the matter.

Representative image
author img

By

Published : Sep 24, 2019, 9:03 PM IST

New Delhi: Delhi Police has arrested six individuals in connection with the use of unfair practices in a recruitment examination conducted by the Air Force (IAF).

"The IAF had conducted X-Y Group Examination in the online mode for recruitment of constables a few days back. Six men were found giving the exam with the help of particular software. They were later arrested," Police said.

The Delhi Police has informed IAF about the case which has started an internal investigation of the matter.

Further investigation into the matter is on.

Also Read: Clash breaks out between ABVP members and police in South Kolkata

New Delhi: Delhi Police has arrested six individuals in connection with the use of unfair practices in a recruitment examination conducted by the Air Force (IAF).

"The IAF had conducted X-Y Group Examination in the online mode for recruitment of constables a few days back. Six men were found giving the exam with the help of particular software. They were later arrested," Police said.

The Delhi Police has informed IAF about the case which has started an internal investigation of the matter.

Further investigation into the matter is on.

Also Read: Clash breaks out between ABVP members and police in South Kolkata

Intro:नई दिल्ली
एयरफोर्स में चल रही भर्ती प्रक्रिया के दौरान परीक्षा में गड़बड़ी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. मुखर्जी नगर में बैठकर कुछ युवक लैपटॉप से इस परीक्षा का प्रश्नपत्र हल कर रहे थे. ऐसे छह युवकों को मौके से क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. पुलिस का मानना है कि इस परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक हुआ है जिसे आरोपी हल कर रहे थे. लेकिन अभी इसे लेकर जानकारी जुटाई जा रही है.


Body:जानकारी के अनुसार एयरफोर्स में एक्स एवं वाई पद के लिए भर्ती निकली हुई है. इसके लिए बड़ी संख्या में आवेदन आये थे और याब इसकी परीक्षाएं चल रही हैं. यह परीक्षा 21 से 24 सितंबर तक चली है. हाल ही में क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि इस परीक्षा में गड़बड़ी चल रही है. मुखर्जी नगर के एक कमरे में बैठकर कुछ युवा इस परीक्षा के प्रश्नपत्र को हल कर रहे हैं. वह परीक्षा में बैठने वाले लोगों की मदद कर रहे हैं. इस जानकारी पर क्राइम ब्रांच की टीम ने जांच शुरु की.


मुखर्जी नगर के कमरे से छह युवक गिरफ्तार
इस जानकारी पर चाणक्य पुरी स्थित क्राइम ब्रांच की इंटरस्टेट सेल मुखर्जी नगर इलाके में पहुंची और मुखबिर द्वारा बताए गए कमरे पर छापा मारा. अंदर उन्होंने देखा कि काफी युवक लैपटॉप पर काम कर रहे हैं. इनके लैपटॉप की जांच की गई तो पता चला कि वह एयरफोर्स परीक्षा का प्रश्नपत्र हल कर रहे है. इसके बाद वहां मौजूद छह युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने आरोपियों के लैपटॉप भी जब्त कर लिए हैं जिनका इस्तेमाल किया जा रहा था.





Conclusion:पूरे मामले को लेकर पूछताछ जारी
क्राइम ब्रांच के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मामले में फिलहाल 6 लोगों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है. यह जानकारी जुटाई जा रही है कि वह किसका प्रश्न पत्र हल करवा रहे थे और इस पूरे प्रकरण में कितने लोग शामिल हैं. जल्दी उन परीक्षार्थियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा, जिनकी यह मदद कर रहे थे. प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपियों ने इस काम के लिए परीक्षार्थियों से मोटी रकम ली थी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.