ETV Bharat / state

Delhi man beaten to death on suspicion of Theft

Residents beat a suspected thief to death in Delhi's Narela. One person has been arrested while another one was detained in this case.

Suspected thief beaten to death in Narela
author img

By

Published : Apr 12, 2019, 3:53 PM IST

New Delhi: A man suspected of being a thief was beaten to death in Narela area of Delhi, police said on Friday.

Suspected thief beaten to death in Narela

The incident occurred late Wednesday when the victim was seen entering a house.

"Some residents suspecting him to be a thief caught hold of the man and beat him until he was unconscious," a senior police officer said.

According to the official, the man, who is yet to be identified, was taken to a hospital where he was declared brought dead.

One person has been arrested while another one was detained.

An investigation is underway.

Also Read: BJP leaders clash at public gathering in Ajmer

New Delhi: A man suspected of being a thief was beaten to death in Narela area of Delhi, police said on Friday.

Suspected thief beaten to death in Narela

The incident occurred late Wednesday when the victim was seen entering a house.

"Some residents suspecting him to be a thief caught hold of the man and beat him until he was unconscious," a senior police officer said.

According to the official, the man, who is yet to be identified, was taken to a hospital where he was declared brought dead.

One person has been arrested while another one was detained.

An investigation is underway.

Also Read: BJP leaders clash at public gathering in Ajmer

FTP:/ftp1/12 Apr Narela CHOR PITAI


उत्तरी दिल्ली हर्षित मिश्रा

स्टोरी -- 
दिल्ली में चोरी के आरोप में एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है चोरी करने फार्म में घुसे चोर की फार्म कर्मियों न पिट पिट कर की हत्या पुलिस ने मामला दर्ज जांच में जुटी ...

वीओ --
घटना बुधवार रात दिल्ली के उत्तरी बाहरी जिले के नरेला थाना एरिया की है... दरअसल नरेला थाना एरिया के गोघा गांव के पास  सड़क किनारे एक फार्म हाउस बना हुआ है...फार्म हाउस में कई बार चोरियां हो चुकी है जिस कारण फार्म हाउस में काम करने वाले लोगों पर मालिक की लताड़ भी पड़ी कि उनके होते हुए कैसे चोरी हो जाती है।  अब इस फार्म हाउस के लोग सतर्क थे।  बुधवार रात को दो शख्स फार्म हाउस में आते हुए दिखाई दिए तो फार्म हाउस के कर्मचारी छुप गए और उन्हें पकड़ने के लिए इंतजार करने लगे।  जैसे ही इन दोनों युवकों ने अंदर चोरी के इरादे से आगए कदम बढ़ाए तो फार्म हाउस के लोग पकड़ने के लिए दौड़े तो एक चोर मौके से फरार हो गया और एक चोर को इन कर्मचारियों ने पकड़ लिया।  पकड़े गए चोर को उन्होंने एक कमरे में बंद कर दिया।  इसके बाद गुरुवार की सुबह जो भी कर्मचारी फार्म हाउस के आते वे पहले चोर की पिटाई करते और पिछली चोरियों का गुस्सा उसके ऊपर निकालता।  ज्यादा पिटाई की वजह से चोर की हालत खराब हो गई जिसे गुरुवार दोपहर के वक्त नरेला के सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल लेकर गए जहां चोर की मौत हो गई। 

बाइट --cmo डॉ मुकेश भारती 
बाइट-- फार्म कर्मी 

वीओ --
इस मामले में नरेला थाना पुलिस ने फार्म हाउस के कई कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है। यह पता नही चल पाया है कि चोर कहां का रहने वाला है उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।  न ही  उसके पास ऐसी कोई ID मिली जिससे उसका पता चल सके कि वह कहां का रहने वाला है और कौन है।  फिलहाल नरेला थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।  कहीं ना कहीं जनता द्वारा इस तरह से कानून हाथ में लेना कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है साथ ही सवाल यह भी खड़ा होता है कि कानून यदि ढीले रवैए से कार्रवाई करेगा और पुलिस कार्रवाई में आनाकानी करेगी तो लोग मजबूरन इस तरह का कानून हाथ में लेते हैं जरूरत है पुलिस में संजीदा हो।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.