ETV Bharat / state

Mamata confronts BJP workers chanting 'Jai Shri Ram'

West Bengal chief minister Mamata Banerjee seemingly got furious on a group of youth for chanting 'Jai Shri Ram' in front of her convoy in North 24 Parganas district.

Mamata confronts BJP workers chanting Jai Shri Ram
author img

By

Published : May 30, 2019, 9:34 PM IST

Updated : May 30, 2019, 10:42 PM IST

Kolkata: West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee on Thursday lost her cool again and chased a group of youth shouting 'Jai Shri Ram' in front of her convoy on way to Naihati in the North 24 Parganas district.

Banerjee, on her way to address a protest meeting against the alleged "capture" of the Naihati municipality by the Bharatiya Janata Party (BJP), was about to get into her vehicle after talking to a group of policemen when some youths started shouting 'Jai Shri Ram'.

Mamata confronts BJP workers chanting Jai Shri Ram

A furious Banerjee rushed out of her vehicle twice to confront the youth, while issuing a verbal warning to them. "Come here you BJP criminals. If you have guts come in front of me," she said.

"There is a limit of indecent behaviour. I was travelling in a vehicle. These people wearing BJP's headband started abusing me and tried to attack my vehicle," she told the media persons here.

A similar incident had occurred on May 4 at Chandrakona in the West Midnapore district when the Trinamool Congress chief stepped out from her vehicle to confront people who were raising Lord Ram slogan in front of her convoy.

Also, read: 45 BJP workers from WB also to attend Modi's swearing-in

Kolkata: West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee on Thursday lost her cool again and chased a group of youth shouting 'Jai Shri Ram' in front of her convoy on way to Naihati in the North 24 Parganas district.

Banerjee, on her way to address a protest meeting against the alleged "capture" of the Naihati municipality by the Bharatiya Janata Party (BJP), was about to get into her vehicle after talking to a group of policemen when some youths started shouting 'Jai Shri Ram'.

Mamata confronts BJP workers chanting Jai Shri Ram

A furious Banerjee rushed out of her vehicle twice to confront the youth, while issuing a verbal warning to them. "Come here you BJP criminals. If you have guts come in front of me," she said.

"There is a limit of indecent behaviour. I was travelling in a vehicle. These people wearing BJP's headband started abusing me and tried to attack my vehicle," she told the media persons here.

A similar incident had occurred on May 4 at Chandrakona in the West Midnapore district when the Trinamool Congress chief stepped out from her vehicle to confront people who were raising Lord Ram slogan in front of her convoy.

Also, read: 45 BJP workers from WB also to attend Modi's swearing-in

Intro:उत्तर पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर थाना इलाके में दो युवकों की बेरहमी से गोली मारकर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.सरेआम बीच सड़क पर हुई इस डबल मर्डर की वारदात से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बना है. जिस समय यह वारदात हुई उस समय मृतक गोविंद अपने दोस्तों के साथ जिम से लौट रहा था जबकि दूसरा युवक आकाश रोजमर्रा की तरह अपने काम से लौटकर घर की तरफ जा रहा था उसी समय अज्ञात हमलावरों ने इस वारदात को अंजाम दिया. हैरत की बात यह है कि गोलियां मारने के बाद हमलावरों ने दोनों ही युवकों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले किए जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में फिलहाल 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है बाकी अन्य आरोपी की तलाश में छापेमारी चल रही है.पुलिस ने दोनों के झह पोस्टमार्टम के बाद ओरिजनों के हवाले कर दिए हैं.


Body:जानकारी के मुताबिक घटना देर रात करीब साढ़े दस बजे की है,ज्योति नगर थानाक्षेत्र में लगने वाले मीत नगर बीस फुटा रोड पर उस समय अफरातफरी मच गई जब आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने मीत नगर इलाके में ही रहने वाला गोविंद की दोस्तों के साथ जिम से लौटते समय गोली मारकर और चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी और इस घटना से कुछ दूरी पर ही एक अन्य युवक की भी ठीक इसी तरह से बेरहमी से हत्या कर दी गई.वारदात के आरोप में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमन (19) निवासी सबोली एक्सटेंशन,आशु (19) निवासी मीत नगर, अंकित (19)निवासी सबोली विस्तार के रूप में हुई है.

राजधानी दिल्ली के उत्तर पूर्वी दिल्ली में वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में आये दिन हत्या की सनसनीखेज वारदातें हो रही हैं और पुलिस चाहकर भी अपराधियों पर कगाम नहीं कस पा रही है. ताजा मामला ज्योति नगर थाने के मीत नगर 20 फुटा रोड का है, जहां देर रात जिम ट्रेनर और संचालक गोविंद को गोलियां और चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया गया.इस वारदात से कुछ दूरी पर ही निकल रही बारात देख रहा आकाश गोलियों की आवाज सुनकर भागने लगा बदमाशों को लगा कि आकाश भी शायद गोविंद के साथ है उन्होंने आकाश को पकड़ किया और उसे कई गोलियां मारी और चाकू से गोदकर फरार हो गए.एक साथ दो युवकों के मर्डर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर दौड़ पड़े.

परिवार का एकमात्र सहारा था आकाश
वारदात का शिकार हुआ आकाश के परिवार में मां ,एक भाई और एक छोटी बहन है. आकाश सीलमपुर में एक जूते की दुकान पर सेल्समेन था, रोजाना की तरह कल भी आकाश दुकान से घर लौट आया था वह अपने दोस्त के साथ इलाके में ही निकल रही बारात देखने निकल गया तभी उसके साथ यह वारदात हो गई. आकाश के परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल था, परिजनों का यही कहना था कि आखिर उनके बेटे ने किसी ने क्या बिगाड़ा था जो उसकी बेरहमी से जान ले ली गई. परिजनों की मांग है कि वारदात में शामिल आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.


Conclusion:बाईट 1
संजय,
मृतक गोविंद का भाई

बाईट 2
आशीष गौतम
मृतक का दोस्त

बाईट 3
आनंद
गोविंद का जिम ट्रेनर

बाईट 4

मृतक का भाई
Last Updated : May 30, 2019, 10:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.