ETV Bharat / state

UP: Two dead, several injured after blast in house storing illegal cracker

A blast claimed two lives on Saturday morning in a house storing illegal crackers. Further investigation in the matter is underway.

UP: Two dead, several injured after blast in house storing illegal cracker
author img

By

Published : Sep 21, 2019, 4:21 PM IST

Updated : Sep 21, 2019, 8:38 PM IST

Etah: At least two people lost their lives after a blast on Saturday morning in a house storing illegal crackers.

The house in which the crackers were stored has been severely damaged.

"The injured- around 4 to 5 people - were sent to a local hospital here out of which two people have died while others are being treated. We are investigating the matter further," said Sanjay Kumar, Assistant Superintendent of Police (ASP), Etah.

Further investigation is underway.

Two dead, several injured after blast in house storing illegal cracker

Also read: UP farmers begin march towards Kisan Ghat in Delhi

Etah: At least two people lost their lives after a blast on Saturday morning in a house storing illegal crackers.

The house in which the crackers were stored has been severely damaged.

"The injured- around 4 to 5 people - were sent to a local hospital here out of which two people have died while others are being treated. We are investigating the matter further," said Sanjay Kumar, Assistant Superintendent of Police (ASP), Etah.

Further investigation is underway.

Two dead, several injured after blast in house storing illegal cracker

Also read: UP farmers begin march towards Kisan Ghat in Delhi

Intro:एटा के मिरहची थाना क्षेत्र स्थित मिरहची कस्बे में शनिवार को एक घर में आग लगने से धमाका हो गया। धमाका घर में रखे पटाखों से होना बताया जा रहा है। इस धमाके में 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 8 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी आठ घायलों को बेहतर इलाज के लिए सैफई के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा दिया।


Body:मिरहची कस्बे में उस समय बड़ा हादसा हो गया। जब मुन्नी देवी नामक महिला के मकान में आग लग गई। आग लगते ही मकान में जोरदार ब्लास्ट हुआ। जिससे पूरा घर मलबे में तब्दील हो गया। घर के मलबे में दर्जनों लोग दब गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही आनन-फानन में जिले के डीएम सुखलाल भारती व एसएसपी सुनील कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों के पहुंचते ही राहत एवं बचाव कार्य शुरू हुआ। मलबे से घायलों को निकाल कर जिला अस्पताल भेजा जाने लगा। बताया जा रहा है कि धमाका इतना जोरदार था कि कई शव पहचान में नहीं आ रहे थे। यह धमाका घर में रखे पटाखों में आग लगने के बाद होना बताया जा रहा है।

घर मे रखे थे भारी मात्रा में पटाखे


घर के मलबे को देख कर ही धमाके का अंदाजा लगाया जा सकता है। मुन्नी देवी के घर में धमाका हुआ है। उसके नाम पर पटाखे का लाइसेंस है। दूसरा लाइसेंस गिरिराज नाम के व्यक्ति का बताया जा रहा है। दोनों लोगों ने पटाखे का लाइसेंस कई साल पहले लिया था। जिसमें पटाखे के गोदाम को बाग में दिखाया गया है। डीएम व एसपी ने गोदाम का भी घटना के बाद दौरा किया।


Conclusion:डीएम सुखलाल भारती ने बताया है कि इन लोगों के नाम पटाखे बनाने का लाइसेंस तो था। लेकिन जहां धमाका हुआ है वह घर पर इन लोगों ने कुछ पटाखे का स्टाक रख रखा था। जिस में आग लगने से धमाका हुआ है। उन्होंने बताया इस विस्फोट में 6 लोगों की मौत हो गई है। जिसमें से चार की पहचान हो पाई, वहीं आठ घायलों को बेहतर इलाज के लिए सफाई भेज दिया गया है।
Last Updated : Sep 21, 2019, 8:38 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.