ETV Bharat / state

A Rampur woman sells off baby to live with lover

A woman from Rampur sold her nine-month-old baby to live with her lover. The couple got arrested by the police later and the baby was rescued from Faridabad.

Nine-month-old baby sold by mother to live with lover in Rampur
author img

By

Published : Nov 18, 2019, 12:05 PM IST

Rampur: In a shocking incident, a mother sold her nine-month-old baby to live with her lover in Uttar Pradesh's Rampur. According to the sources, the accused woman Chaman had an estranged relationship with her husband and found their nine-month-old baby as a burden. She had an extramarital affair with one Vipin. One day both of them decided to run away and sell the baby. A couple from Faridabad bought the baby for ₹2.5 lakh.

SSP Arun Kumar Singh explaining about the case

After a few days, Chaman left Vipin and returned home and lied to her brother Alam that Vipin had abducted her baby. Alam complained to the police and a case of kidnapping was filed against Vipin.

When the police got hold of Vipin, he revealed the truth to the police after which he along with Chaman were taken into custody.

Chaman (accused mother) with lover Vipin.
Chaman (accused mother) with lover Vipin.

Police rescued the baby and registered a case against the Faridabad couple as well.

Also read: Malappuram municipality to provide food in exchange for plastic

Rampur: In a shocking incident, a mother sold her nine-month-old baby to live with her lover in Uttar Pradesh's Rampur. According to the sources, the accused woman Chaman had an estranged relationship with her husband and found their nine-month-old baby as a burden. She had an extramarital affair with one Vipin. One day both of them decided to run away and sell the baby. A couple from Faridabad bought the baby for ₹2.5 lakh.

SSP Arun Kumar Singh explaining about the case

After a few days, Chaman left Vipin and returned home and lied to her brother Alam that Vipin had abducted her baby. Alam complained to the police and a case of kidnapping was filed against Vipin.

When the police got hold of Vipin, he revealed the truth to the police after which he along with Chaman were taken into custody.

Chaman (accused mother) with lover Vipin.
Chaman (accused mother) with lover Vipin.

Police rescued the baby and registered a case against the Faridabad couple as well.

Also read: Malappuram municipality to provide food in exchange for plastic

Intro:Rampur up
स्लग प्रेम दीवानी कलयुगी माँ ने अपना 9 माह का बच्चा बेचा


एंकर प्यार में पागल एक कलयुगी मां ने अपने प्रेमी के साथ ऐशो आराम से रहने के लिए अपने 9 माह के बच्चे को बेच डाला जिस मां की ममता की लोग मिसाले देते हैं आज उसी कल योगी माँ ने मां नाम के लफ्ज़ को शर्मसार कर दिया और वह भी अपने प्रेमी के खातिर अपने इकलौते मासूम बच्चे को ढाई लाख में बेच डाला और उसके बाद महिला और उसके प्रेमी ने मिलकर खूब गुलछर्रे उड़ाए बच्चा बेचने की बात का जब राज खुला तब इस मामले पर पुलिस ने कार्रवाई की और महिला का बच्चा और उसका प्रेमी और जिस परिवार ने बच्चा खरीदा था उन सबको गिरफ्तार कर लिया

Body:
वियो 1 रामपुर के थाना शाहबाद दिनांक 26-09-2019 को वादी आलम पुत्र राहत जान निवासी ग्राम सागरपुर थाना शाहबाद जनपद रामपुर की बहन श्रीमती चमन फिरोज उम्र 26 वर्ष व उसके पुत्र उम्र 9 माह को विपिन पुत्र ओमप्रकाश निवासी सैफनी थाना शाहबाद तथा दो महिला व दो पुरुष अज्ञात ने बंधक बनाकर अपहरण कर ले जाने के संबंध में थाना शाहबाद, रामपुर पर मुकदमा अपराध संख्या- 498/19 धारा 363/366/342 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत कराया गया था जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक श्री राजेश बैंसला द्वारा की जा रही है।

वियो 2 इस सम्बंध में 15 नवम्बर को नामजद अभियुक्त विपिन पुत्र ओमप्रकाश निवासी सैफनी थाना शाहबाद रामपुर को शाहबाद बिलारी रोड से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक अदद नाजायज तमंचा 12 बोर मय 02 जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद हुए।

वियो 3 गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि चमन फिरोज से उसके नाजायज संबंध हो गए थे तथा उसका 09 माह का पुत्र फैज उनके बीच में आ रहा था। योजना के अनुसार दिनांक 26-09-2019 को हम दोनों का अमर सिंह यादव निवासी ग्राम खरसौल थाना शाहबाद, रामपुर के सहयोग से बस में बैठकर जनपद बदायूॅ चले गये थे। जहाॅ हमारी मुलाकात संध्या नाम की एक महिला से हुई जो कि अमर सिंह यादव की परिचित थी। अमर सिंह यादव हम दोनों को उसके पास छोडकर वापस आ गया था। इसके उपरान्त हम दोनंों द्वारा संध्या को बताया कि यह बच्चा हमारे प्रेम प्रसंग में बाधा उत्पन्न कर रहा हैं जिसे हम किसी को देना चाहते हैं। इस पर संध्या ने हमारी मुलाकात राघवेन्द्र पुत्र सरवन निवासी गणेश नगर जनपद-बरेली से करायी गयी थी। राघवेन्द्र ने कहा कि मैं तुम्हारे बच्चे को किसी निसन्तान दम्पत्ति को दिलवा दुंगा और साथ ही कुछ पैसे भी दिलवा दुंगा। हम चारों (विपिन, चमन फिरोज, अमर सिंह यादव व राघवेन्द्र) बच्चे फैज-09 माह को लेकर राहुल पुत्र दिवान चन्द से मिले और आरोपी माँ चमन फिरोज ने अपना नाम चाॅदनी तथा बेटे का नाम कृष्णा बताया। चमन फिरोज ने यह भी कहा कि मेरे चार बच्चे हैें और इस बच्चे को दुध पिलाने के भी उसके पास पैसे नही हैैं। हम लोग गरीब है और मैं बीमार भी रहती हुॅ। इलाज के लिए भी पैसे नही है। तब राहुल ने कहा कि मैं इस बच्चे का पिता की तरह लालन-पालन करूंगा मेरे कोई औलाद नही हैं और मैं तुम्हे 02 लाख 50 हजार रूपये दे दुंगा। इस पर सभी तैयार हो गये। तथा राहुल को गोदनामा तैयार कर 70 हजार रूपये दे दिये तथा 01 लाख 80 हजार का चैक दे दिया तथा पैसे लेकर दोनों चिकली गुजरात (लगभग 1300 किलो मीटर) जाकर रहने लगे। इस दौरान चमन फिरोज की तबियत खराब हो गयी। इसलिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। परन्तु 70 हजार रूपये खर्च हो जाने पर विपिन द्वारा अमर सिंह यादव पर फोन किया कि चैक से पैसे नही निकल पा रहे है तुम राहुल के पास जाकर बीमारी का बहाना लेकर पैसे ले लो तब राहुल द्वारा एक लाख रूपये अमर सिंह यादव को दे दिये। विपिन के दो दिन के बाद भी वापस न आने पर चमन फिरोज किसी तरह से अपने घर पर आ गयी और मनघडन्त कहानी बनाकर थाना शाहबाद, रामपुर पर अपहरण का झूठा मुकदमा विपिन व उसके साथियों पर करा दिया। पुलिस द्वारा अभियुक्ता चमन फिरोज को भी गिरफ्तार कर लिया गया तथा उसकी निशादेही पर फैज (उम्र-09 माह) पुत्र बिट्टन निवासी जनपद-सम्भल को फरीदाबाद हरियाणा से बरामद कर लिया गया।
Conclusion:
वही इस संबंध में हमने अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह से बात की तो उन्होंने बताया एक महिला सितंबर के महीने में अपने प्रेमी के साथ बच्चे के साथ भाग गई थी उसका पति जो बाहर दरी बेचने का काम करता था साउथ इंडिया में, वे इस घटना से बहुत नाराज हुआ और उसने कहा हमारा इस से कोई मतलब नहीं लेकिन जब महिला डेढ़ महीने बाद लौटी तो उसके भाई ने 11 नवंबर को थाने में एक मुकदमा दर्ज कराया कि उसके भांजे का और उसकी बहन का विपिन नाम के व्यक्ति ने अपहरण कर लिया है बहन उसकी किसी तरह से बचकर आ गई लेकिन भांजा अभी भी नहीं मिला है पुलिस ने इस मुकदमे को फौरन दर्ज किया ये लोग घर से भाग गए थे और उन्होंने फरीदाबाद में एक दंपति से संपर्क किया और उनको ही बताया क्योंकि 4 औलादे हैं और उनकी एक औलाद बीमार रहती है हमें उसके इलाज कराना है इस पर फरीदाबाद की निसन्तान दम्पत्ति ने कहा जो बच्चा आप पाल नही पा रही हो वे हमें देदो और जो बच्चा आप का बीमार है हम उसके इलाज के लिये पैसे देंगे और ढाई लाख तक देने को कहा
जिसमें ₹70000 इनको दे दिए गए और एक लाख बिचौलिया ले आया उसकी तलाश चल रही है बरहाल महिला और उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और बच्चा भी बरामद कर लिया है अब बच्चा लेने वाली दंपत्ति से भी पूछताछ जारी है
बाइट अरुण कुमार सिंह एएसपी
विसुअल आरोपी माँ और प्रेमी

Reporter Azam khan
8218676978,,,8791987181

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.