ETV Bharat / state

Man sexually abuses daughter in Uttar Pradesh

A minor girl was sexually abused and beaten up by her father in an inebriated state in Shravasti district of Uttar Pradesh. A case has been registered against her father, who is on run.

Man sexually abuses daughter in Uttar Pradesh
author img

By

Published : Oct 19, 2019, 6:10 AM IST

Updated : Oct 19, 2019, 12:56 PM IST

Shravasti: A 14-year-old girl was allegedly sexually abused and thrashed by her father in an inebriated state here in Uttar Pradesh, police said.

The incident came to light when the minor's condition worsened and she was admitted to a nearby hospital. Police rushed to the hospital after being informed by the locals.

Man sexually abuses daughter in Uttar Pradesh

The victim informed the police that she was being sexually harassed by her father for many years. Her mother died when she was two-year-old and she lives along with her father.

Police have recorded the statement of the victim and sent her for medical examination. A case has been registered in this regard.

A hunt is on to nab the accused. Further investigation in the case is underway.

Also, read: Meet Ishrat, Kashmiri's first female specially-abled int'l basketball player

Shravasti: A 14-year-old girl was allegedly sexually abused and thrashed by her father in an inebriated state here in Uttar Pradesh, police said.

The incident came to light when the minor's condition worsened and she was admitted to a nearby hospital. Police rushed to the hospital after being informed by the locals.

Man sexually abuses daughter in Uttar Pradesh

The victim informed the police that she was being sexually harassed by her father for many years. Her mother died when she was two-year-old and she lives along with her father.

Police have recorded the statement of the victim and sent her for medical examination. A case has been registered in this regard.

A hunt is on to nab the accused. Further investigation in the case is underway.

Also, read: Meet Ishrat, Kashmiri's first female specially-abled int'l basketball player

Intro:एंकर- श्रावस्ती जनपद की कोतवाली भिनगा क्षेत्र में मानवता को तार-तार कर देने वाली घटना सामने आई है। जिसने बाप के रिश्ते को ही कलंकित कर के रख दिया है। एक कलयुगी दरिंदा पिता अपनी नाबालिक मासूम बेटी से काफी अरसे से दुराचार करता चला आ रहा था। मासूम की हालत बिगड़ने पर उसकी सूचना गांव के लोगों को होने पर उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मासूम बालिका के बयान के आधार पर कलयुगी पिता के विरुद्ध मामला दर्ज कर बालिका को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की दो टीमें लगा दी हैं। फिलहाल दरिंदा पिता अभी पुलिस के हत्थे नहीं जा सका है।Body:वीओ- 1- विश्व को मानवता का संदेश देने वाली धरती श्रावस्ती कि भिनगा कोतवाली क्षेत्र में एक दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसने पवित्र रिश्ते को तार-तार करके रख दिया है। जिसने दरिंदगी और हैवानियत की वह पटकथा लिखी है। जो इलाके के लोग वर्षों नहीं भुला पाएंगे। भिनगा कोतवाली क्षेत्र में एक हैवान पिता अपनी 15 साल की मासूम बेटी के साथ अरसे से शराब के नशे में दुराचार करता था। पहले वह मासूम को मारता पीटता था फिर उसके साथ दुष्कर्म करता था। मासूम की हालत बिगड़ने पर गांव के लोगों को घटना के संबंध में पता चला। उन्होंने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित बालिका का बयान लेने के बाद उसे मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया। उसके बयान के आधार पर पुलिस ने पिता के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस को भिनगा कोतवाली क्षेत्र के लोनियन पुरवा गांव से डायल हंड्रेड को सूचना मिली थी कि एक पिता ने अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म किया है। घटना की सूचना पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर पीड़िता से बात की उसका मेडिकल कराया। पीड़िता ने बताया कि वह 15/16 साल की है। काफी समय से उसका पिता शोषण कर रहा है। उन्होंने बताया कि पिता पुत्री घर में अकेले रहते थे। पीड़िता की मां की जब वह दो साल की थी तभी मौत हो गई थी। उसके बाद पीड़िता के पिता ने दूसरी शादी की थी। लेकिन दूसरी पत्नी भी अब पीड़िता के पिता के साथ नहीं रहती है। पांच छ: साल से पिता पुत्री अकेले रहते हैं। उन्होंने बताया कि पीड़ित बालिका ने बताया कि काफी अरसे से उसका पिता उसका शोषण कर रहा था। और उसके द्वारा कुछ लोगों से वह बात बताई गई थी। लेकिन पुलिस को नहीं बताया था। घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बालिका का बयान दर्ज कर उसका मेडिकल परीक्षण कराया। पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अभियुक्त अभी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें गठित की गई हैं। जिसे शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बाइट- 1-आशीष श्रीवास्तव (पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती) 2-स्थानीय नागरिक 3- आशा बहुConclusion: सैयद मसूद कादरी
94 15 15 1963
बहराइच
Last Updated : Oct 19, 2019, 12:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.