ETV Bharat / state

Ranchi man tries to kill his lover, ends up injuring himself

Dipak Sahu has intrigued to kill his alleged pregnant girlfriend in Ranchi's Kathitand, police said on Saturday. Sahu took his supposed girlfriend for a drive when the car suddenly went up in flames. While the woman managed to flee unhurt, Sahu sustained serious burn injuries and was rushed to a nearby hospital by the locals.

Boy of Ranchi intrigues to kill beloved after making her pregnant
author img

By

Published : May 19, 2019, 7:53 AM IST

Ranchi (Jharkhand): A love affair in Ranchi's Jharkhand takes a bizarre turn when a lover allegedly conspires to kill her supposed girlfriend but ends up injuring himself.

Dipak Sahu, took his supposed girlfriend for a drive when the car suddenly went up in flames. While the woman managed to flee unhurt, Sahu sustained serious burn injuries and was rushed to a nearby hospital by the locals.

Preliminary police investigation revealed that Sahu had planned to kill the woman while taking her out for a drive in his car.

Boy intrigues to kill his pregnant girlfriend in Ranchi

"Sahu had planned to kill the woman in his car, but couldn't materialise his plan as the car suddenly caught fire, " said a police official.

Police also found a letter from the accident site, apparently written by Sahu's girlfriend, which says that she was pregnant and that she was aware that Sahu was planning to kill her.

Meanwhile, the police are yet to ascertain the identity of the woman and investigation into the case is underway.

Also read: Class 12 student raped by minor in Bihar

Ranchi (Jharkhand): A love affair in Ranchi's Jharkhand takes a bizarre turn when a lover allegedly conspires to kill her supposed girlfriend but ends up injuring himself.

Dipak Sahu, took his supposed girlfriend for a drive when the car suddenly went up in flames. While the woman managed to flee unhurt, Sahu sustained serious burn injuries and was rushed to a nearby hospital by the locals.

Preliminary police investigation revealed that Sahu had planned to kill the woman while taking her out for a drive in his car.

Boy intrigues to kill his pregnant girlfriend in Ranchi

"Sahu had planned to kill the woman in his car, but couldn't materialise his plan as the car suddenly caught fire, " said a police official.

Police also found a letter from the accident site, apparently written by Sahu's girlfriend, which says that she was pregnant and that she was aware that Sahu was planning to kill her.

Meanwhile, the police are yet to ascertain the identity of the woman and investigation into the case is underway.

Also read: Class 12 student raped by minor in Bihar

Intro:रांची के अशोकनगर स्थित एक निजी न्यूज़ चैनल के दफ्तर में दो सगे भाइयों की हत्या की गुत्थी हत्या में शामिल बॉडीगार्ड के गिरफ्तारी के बाद भी अनसुलझी ही रह गई । हत्याकांड के मुख्य आरोपी लोकेश चौधरी का निजी बॉडीगार्ड सुनील सिंह को पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है और उसे शुक्रवार को मीडिया के सामने भी लाया लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुलिस यह नहीं बता पाई कि आखिर अग्रवाल ब्रदर्स की हत्या की वजह क्या थी।



एमके सिंह नाम के शख्स का आया नाम , खुद को बताता था आईबी अफसर

6 मार्च की शाम रांची के अशोकनगर स्थित एक निजी चैनल के दफ्तर में हुए दोहरे हत्याकांड में नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने फिलहाल मामले का खुलासा तो नहीं किया है लेकिन एक अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने यह साफ कर दिया है कि घटना के वक्त कमरे में लोकेश चौधरी उसके दो निजी बॉडीगार्ड के अलावा एमके सिंह नाम का एक शख्स भी मौजूद था जो खुद को आईबी का अधिकारी बताता था। पुलिस की जांच की दिशा अब एनके सिंह और लोकेश चौधरी के इर्द-गिर्द घूम रही है इन दोनों में से किसी एक के गिरफ्तारी के बाद ही दोहरे हत्याकांड असली वजह का खुलासा हो पाएगा।

हत्या के समय मौजूद था सुनील ,गोली भी उसके ही रिवाल्वर से चली

कोलकाता से गिरफ्तार हत्या कांड का अभियुक्त और गवाह सुनील सिंह ने गिरफ्तारी के बाद बताया कि घटना वाले दिन कमरे में वह भी था। कमरे में लोकेश चौधरी और एमके सिंह के साथ अग्रवाल बंधु की जोरदार बहस चल रही थी। इस दौरान अग्रवाल भाइयों ने लोकेश चौधरी पर यह आरोप लगाया कि उसने पैसों को लेकर आई बी की टीम को सूचना देकर रेड मरवाई।जिस आईबी अफसर की बात कमरे में चल रही थी वह एमके सिंह ही था ।हालांकि पुलिस जांच में यह साफ हो गया है कि एमके सिंह फर्जी आईबी अफसर बन कर अग्रवाल बंधुओं से पैसे की ठगी कर रहा था। सुनील के अनुसार सबसे पहले एमके सिंह ने उसका रिवाल्वर छीनकर अग्रवाल बंधुओं पर गोलियां चलाई थी। लेकिन दोनों गोलियां अग्रवाल बंधुओं को नहीं लगी थी। सुनील के अनुसार इस बीच में एमके सिंह से अपना रिवाल्वर वापस लिया और दरवाजे से बाहर निकल गया। इसी बीच चार गोलियां चलने की आवाज हुई ।दौड़ कर सुनील जब कमरे के अंदर गया तो देखा दोनों भाई खून से लथपथ फर्श पर गिरे हुए हैं।

मृतक के मोबाइल , डीबीआर और कपड़े जला दिए

दोनों भाइयों की हत्या के बाद लोकेश चौधरी ,एमके सिंह बॉडीगार्ड धर्मेंद्र तिवारी ने तुरंत सीसीटीवी का डीबीआर नोच लिया , आनन फानन में सभी कमरों में ताला बंद किया और धुर्वा स्थित बस स्टैंड जाकर अपने खून से सने कपडे , मृतकों के मोबाइल और डीबीआर को जला कर ,अलग अलग दिशा में फरार हो गए। सुनील के निशानदेही पर पुलिस ने जला हुआ डीबीआर मृतकों के मोबाइल फोन और कपड़े बरामद कर लिए हैं।

कई सवाल बरकरार

निजी चैनल के दफ्तर में हुए दोहरे हत्याकांड की गुत्थी मैं अभी कई सवाल बरकरार हैं। एकमात्र अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद भी पुलिस के हाथ उन सवालों के जवाब नहीं लगे जो सबके मन में सुलग रहे हैं। सवाल यह है कि आखिर बंद कमरे में ऐसा क्या कुछ हुआ कि दो सगे भाइयों को जान गंवानी पड़ी। फिलहाल पुलिस के हिसाब से जो स्क्रिप्ट लिखी गई है उसमें एमके सिंह नाम का फर्जी आइबी अफसर भी शामिल हो गया है। अब जब तक लोकेश चौधरी और फर्जी आइबी अफसर की गिरफ्तारी नहीं होती है ।तब तक इस दोहरे हत्याकांड की गुत्थी अनसुलझी ही रहेगी।


बाईट - अनीश गुप्ता , एसएसपी ,रांची।





Body:फ़


Conclusion:फ़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.