ETV Bharat / state

6 youth killed in accident in Haryana's Pundri

Six youth killed in road accident in Haryana's Kaithal district. They were returning to their villages in Kaithal district from Haridwar late on Saturday night when the accident occurred.

6 youth killed in accident
6 youth killed in accident
author img

By

Published : Feb 2, 2020, 8:10 PM IST

Chandigarh: Six youth were killed when their SUV was hit by an unknown vehicle on Pundri-Dhand Road in Haryana's Kaithal district, police said on Sunday.

The youth, aged between 19 to 25, were returning to their villages in Kaithal district from Haridwar late on Saturday night when the accident occurred, a police official of the Pundri police station said over phone.

The bodies have been taken for post mortem, they said.

A case has been registered against the driver of the unidentified vehicle.

Also Read: Budget 2020: Oh, what a disappointment!

Chandigarh: Six youth were killed when their SUV was hit by an unknown vehicle on Pundri-Dhand Road in Haryana's Kaithal district, police said on Sunday.

The youth, aged between 19 to 25, were returning to their villages in Kaithal district from Haridwar late on Saturday night when the accident occurred, a police official of the Pundri police station said over phone.

The bodies have been taken for post mortem, they said.

A case has been registered against the driver of the unidentified vehicle.

Also Read: Budget 2020: Oh, what a disappointment!

Intro:कैथल

-म्योली ड्रेन के पास हुआ बड़ा हादसा, गाड़ी में सवार सभी 6 की मौत

-स्कार्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर 40 फुट गहरी खाई में गिरी

-एक शव सुबह 150 फूट दूरी पर मिला, पांच शव रात को ही निकाल लिए गए थे

-कुरुक्षेत्र से आ रहे थे सभी युवक, परिजनों ने बताया कि घूमने गए थे

-सुरेवाला मोड़ के आस-पास के रहने वाले थे सभी युवक

-पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की सारी कार्रवाई, शवों को भेजा मोर्चरी

-परिजन मौके पर पहुंचे, सभी की हुई पहचान

-देर रात हुआ हादसा, हादसे का कारण पता नहीBody:
कैथल के कस्बे पुंडरी में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यह दुर्घटना डांड से पुंडरी जाते हुए म्योली ड्रेन के पास हुई। हादसा जिसमें स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार 6 दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई बताया जा रहा है कि यह हादसा रात के करीब 10 बजे हुआ.

परिजनों ने मीडिया से बात करते कहा कि यह सभी दोस्त घूमने के लिए गए हुए थे और अब अपने घर को लौट रहे थे सभी युवक 20 से 25 वर्ष आयु के थे व एक की 3 महीने पहले ही शादी हुई थी। यह सभी युवक सुरेवाला मोड़ के आस-पास के रहने वाले थे। मरने वाले जिला हिसार फतेहाबाद के है।

पुंडरी थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि रात हमारे पास सूचना आ गई थी हम मौके पर पहुंचे। हम ने मौके पर पहुंच कर देखा तो गाड़ी दुर्घटना होकर लागू 40 फीट गहरी खाई में गिरी हुई थी और गाड़ी में ही 5 लोगों के शव फंसे हुए थे। जो मौके पर ही मर चुके थे। उनको हमने गाड़ी से बाहर निकाला और एक डेड बॉडी का सुबह पता चला। वह गाड़ी से लगभग डेढ़ सौ फीट दूर दूसरी साइड में पड़ा हुआ मिला । हालांकि यह भी हो सकता है कि गाड़ी काफी तेज रफ्तार में हो और धुंध के कारण यह हादसा हो गया हो पुलिस ने रात को ही टीमें मौके पर बुला ली थी। सभी शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया था। जो भी रिपोर्ट आएगी उस आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी ने बताया कि हमने अपनी स्पेशल टीम को मौके पर बुला लिया है वह मौके का मुआयना कर रही है या और देख रहे हैं कि घटना होने का मुख्य कारण क्या रहा।Conclusion: मरने वालों की पहचान
-कपिल निवासी गांव बिठमड़ा( हिसार)
-दीपक निवासी गगसीना जिला फतेहाबाद
-अजय निवासी गांव सुरेवाला
-सुनील निवासी गांव बिठमड़ा जिला फतेहाबाद -रामकेश निवासी
-अंकुश निवासी गांव सुरेवाला बताया गया है। पुंडरी पुलिस मृतक के परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर कार्रवाई करने में जुटी हुई हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.