ETV Bharat / state

Thief arrested from Seelampur with diamonds worth ₹10 L

A notorious burglar and his receiver were arrested by Delhi Police from Seelampur on Sunday. Police recovered stolen diamond jewellery worth more than 10 lakh rupees from their possession.

Thief arrested from Seelampur with diamonds worth ₹10 L
author img

By

Published : Sep 30, 2019, 9:56 PM IST

New Delhi: South Delhi's New Friends Colony Police arrested a notorious burglar and his receiver on Sunday. Police recovered stolen diamond jewellery worth more than 10 lakh rupees from their possession.

The burglar was identified as Mohd Akram (40) and receiver of stolen articles as Sheikh Khalid Mahmood (41). Police arrested them from Delhi's Seelampur area.

Thief arrested from Seelampur with diamonds worth ₹10 L

"The accused started night burglary and he targeted only bungalows in posh localities in Delhi. He was previously involved in more than 25 similar types of night burglaries," police said.

Further investigations are underway.

Also read: Two arrested for cheating in Delhi Metro

New Delhi: South Delhi's New Friends Colony Police arrested a notorious burglar and his receiver on Sunday. Police recovered stolen diamond jewellery worth more than 10 lakh rupees from their possession.

The burglar was identified as Mohd Akram (40) and receiver of stolen articles as Sheikh Khalid Mahmood (41). Police arrested them from Delhi's Seelampur area.

Thief arrested from Seelampur with diamonds worth ₹10 L

"The accused started night burglary and he targeted only bungalows in posh localities in Delhi. He was previously involved in more than 25 similar types of night burglaries," police said.

Further investigations are underway.

Also read: Two arrested for cheating in Delhi Metro

Intro:साउथ ईस्ट दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने एक कुख्यात सुपर चोर को गिरफ्तार किया है । साथ ही उसके चोरी के सामान के खरीदार को भी गिरफ्तार किया है चोर की पहचान 40 वर्षीय मोहम्मद अकरम के रूप में हुई है जबकि रिसीवर की पहचान 41 वर्षीय शेख खालिद मोहम्मद के रूप में हुई है इनकी गिरफ्तारी से 10 लाख के ज्वेलरी बरामद हुए हैं अकरम पर पहले से 25 केस दर्ज है फिलहाल दोनों से पूछताछ कर पुलिस आगे की जांच कर रही है ।Body:डीसीपी चिन्मय विस्वाल के अनुसार
न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाना पुलिस ने पॉश इलाके की कोठियों और मकानों में आधी रात को चोरी करने वाले सुपर चोर को SHO राजेश मिश्रा और SI विष्णु शर्मा के नेतृत्व में गिरफ्तार कीया गया है। आरोपी पर 25 से अधिक चोरी और सेंधमारी के मामले दर्ज हैं। आरोपी इतना शातिर था कि 12 फीट की ऊंचाई से नीचे बड़ी आसानी से कूद जाता था और दौड़ने में भी माहिर है। सुपर चोर की पहचान मोहम्मद अकरम (40) के तौर पर हुई है। मूलरूप से उत्तराखंड का रहने वाला था और इन दिनों सीलमपुर इलाके में छुपा हुआ था। वहीं, चोरी के सामान खरीदने वाले आरोपी की पहचान शेख खालिद मोहम्मद (41) के रूप में हुई है। इन दिनों लाजपत नगर में रह रहा था। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किए गए करीब 10 लाख रुपए के आभूषण जब्त किए हैं, जिनमें हीरा, सोना-चांदी के आभूषण हैं।
दक्षिणी पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त चिन्मय बिश्वाल ने बताया कि बीती 23-24 जुलाई की रात महरानी बाग इलाके में एक कोठी से चोर करीब 20 लाख रुपए और लाखों रुपए के हीरा, सोना-चांदी के आभूषण चोरी कर फरार हो गया था। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की छानबीन की तो पता चला कि आरोपी घर के ताला तोड़ने के औजार और हाथों में दस्ताना पहन कर आया हुआ था। पुलिस ने अपने मुखबीर और फुटेज के आधार पर पाया कि इस घटना के पीछे अकरम का हाथ हो सकता है। इसी बीच टीम को बीती 27 सितंबर को जानकारी मिली कि अकरम इन दिनों सीलमपुर में छुपा हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने अकरम को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किए गए आभूषण भी जब्त किए। पूछताछ में अकरम ने बताया कि उसने चोरी के आभूषण शेख खालिद मोहम्मद को बेचा था, जो कि इन दिनों लाजपत नगर में रह रहा है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के बाद हीरे के आभूषण जब्त किए।Conclusion:सुपर चोर अकरम की गिरफ्तारी पुलिस की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है दरअसल यह चोरी की कई घटनाओं में पहले भी संलिप्त रहा है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.