New Delhi: Aam Aadmi Party leader and Delhi's Education Minister Manish Sisodia on Saturday requested the Central government to cancel the Joint Entrance Examination (JEE) and National Eligibility cum Entrance Test (NEET) scheduled to be held in September.
"The central government is playing with the lives of millions of students in the name of JEE-NEET. My request to the Centre is to cancel both these exams immediately and make an alternative arrangement for admission this year. In this time of unprecedented crisis, an unprecedented step will lead to a solution," Sisodia tweeted.
-
ये सोच कि केवल NEET-JEE परीक्षा ही एडमिशन का एकमात्र विकल्प है, बेहद संकुचित और अव्यवहारिक सोच है.
— Manish Sisodia (@msisodia) August 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
दुनिया भर में शिक्षण संस्थान एडमिशन के नए नए तरीक़े अपना रहे हैं. हम भारत में क्यों नहीं कर सकते? बच्चों की ज़िंदगी प्रवेश परीक्षा के नाम पर दांव पर लगाना कहाँ की समझदारी है?
">ये सोच कि केवल NEET-JEE परीक्षा ही एडमिशन का एकमात्र विकल्प है, बेहद संकुचित और अव्यवहारिक सोच है.
— Manish Sisodia (@msisodia) August 22, 2020
दुनिया भर में शिक्षण संस्थान एडमिशन के नए नए तरीक़े अपना रहे हैं. हम भारत में क्यों नहीं कर सकते? बच्चों की ज़िंदगी प्रवेश परीक्षा के नाम पर दांव पर लगाना कहाँ की समझदारी है?ये सोच कि केवल NEET-JEE परीक्षा ही एडमिशन का एकमात्र विकल्प है, बेहद संकुचित और अव्यवहारिक सोच है.
— Manish Sisodia (@msisodia) August 22, 2020
दुनिया भर में शिक्षण संस्थान एडमिशन के नए नए तरीक़े अपना रहे हैं. हम भारत में क्यों नहीं कर सकते? बच्चों की ज़िंदगी प्रवेश परीक्षा के नाम पर दांव पर लगाना कहाँ की समझदारी है?
He said thinking that only NEET-JEE is the only option for admission is narrow and impractical thinking.
"Educational institutions around the world are adopting new methods of admission. Why can't we do so in India? Is it sensible to stake children's lives in the name of entrance examination?" he asked.
-
आज 21वीं सदी के भारत में हम एक प्रवेश परीक्षा का विकल्प नहीं सोच सकते! यह सम्भव नहीं है.
— Manish Sisodia (@msisodia) August 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
केवल सरकार की नीयत छात्रों के हित में सोचने की होनी चाहिए NEET-JEEE की जगह सुरक्षित तरीक़े तो हज़ार हो सकते हैं.
">आज 21वीं सदी के भारत में हम एक प्रवेश परीक्षा का विकल्प नहीं सोच सकते! यह सम्भव नहीं है.
— Manish Sisodia (@msisodia) August 22, 2020
केवल सरकार की नीयत छात्रों के हित में सोचने की होनी चाहिए NEET-JEEE की जगह सुरक्षित तरीक़े तो हज़ार हो सकते हैं.आज 21वीं सदी के भारत में हम एक प्रवेश परीक्षा का विकल्प नहीं सोच सकते! यह सम्भव नहीं है.
— Manish Sisodia (@msisodia) August 22, 2020
केवल सरकार की नीयत छात्रों के हित में सोचने की होनी चाहिए NEET-JEEE की जगह सुरक्षित तरीक़े तो हज़ार हो सकते हैं.
He said that there can be thousands of safe ways instead of NEET and JEE "Today in 21st century India, we cannot think of an entrance exam option! This is not possible. Only the intention of the government should be to think in the interest of students, instead of NEET-JEE, there can be thousands of safe ways," he said in a series of tweets.
Earlier, the National Testing Agency (NTA) announced that the Joint Entrance Examination (JEE) (Main) will be held from September 1 to 6 and National Eligibility cum Entrance Test (NEET) (UG) on September 13.
(ANI Report)
Also Read: Vocational and bachelor degrees are equal: Delhi govt