ETV Bharat / state

Watch: Bihar Deputy CM gaffes 'Obama' for 'Osama'

Bihar Deputy CM while addressing a rally in Purnia blundered his oration calling Osama Bin Laden as Barack Obama. The minister's statement was trolled on social media.

Bihar Deputy CM gaffes 'Obama' for 'Osama'
author img

By

Published : Apr 1, 2019, 3:52 PM IST

Patna: Bihar Deputy Chief Minister Sushil Kumar Modi, who held an election rally from Purnia on Sunday, said that the US killed international terrorist 'Barack Obama' while he was lost in boasting the achievements of the government and that of Prime Minister Modi.

Bihar Deputy CM gaffes 'Obama' for 'Osama'

Addressing the gathering on Sunday, the Deputy Chief Minister said, "Today I augur that the day is not far when our army will get into Pakistan and kill terrorist Mazhoor Asad on the orders of PM Modi, just like the US killed international terrorist 'Barack Obama'."

Sushil Modi blundered his oration several times in the 40-minute address. It seemed as if he could not prepare himself properly before the public meeting, or in excessive exaggeration to commend PM Modi, he spoke more than needed.

Also Read:I was just loud, not furious: Union Min Ashwini Kumar Choubey

Patna: Bihar Deputy Chief Minister Sushil Kumar Modi, who held an election rally from Purnia on Sunday, said that the US killed international terrorist 'Barack Obama' while he was lost in boasting the achievements of the government and that of Prime Minister Modi.

Bihar Deputy CM gaffes 'Obama' for 'Osama'

Addressing the gathering on Sunday, the Deputy Chief Minister said, "Today I augur that the day is not far when our army will get into Pakistan and kill terrorist Mazhoor Asad on the orders of PM Modi, just like the US killed international terrorist 'Barack Obama'."

Sushil Modi blundered his oration several times in the 40-minute address. It seemed as if he could not prepare himself properly before the public meeting, or in excessive exaggeration to commend PM Modi, he spoke more than needed.

Also Read:I was just loud, not furious: Union Min Ashwini Kumar Choubey

Intro:आकाश कुमार (पूर्णिया)


लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पूर्णिया से अपनी चुनावी सभा का संखनाद कर रहे डिप्टी सीएम सुशील मोदी कई बड़ी भूल कर बैठे। गलती भी कोई ऐसी वैसी व एक नहीं। पहले तो वे पीएम मोदी के कसीदे पढ़ते हुए अंतरराष्ट्रीय आतंकी ओसामा के बजाए अमेरिकी प्रेजिडेंट बराक ओबामा को ही मार गए। वहीं कई बार नामों की गलती व योजनाओं की पहुंच पर जनता से ऐसे अजीबोगरीब सवालों कर बैठे। कि अंततः सुमों को निवेदन कर लोगों को शांत कराना पड़ा।


Body:लिहाजा लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पूर्णिया से अपनी चुनावी सभा का संखनाद कर रहे डिप्टी सीएम तकरीबन 40 मिनट के संबोधन के दौरान बार-बार सुमों की फिसलती जुबान तो फिलहाल इसी ओर ईशारा कर रही थी। कि या तो वे जनसभा के लिए अपनी टास्क पूरी नहीं कर सके थे। या फिर जनसभा को लेकर जरूरत से ज्यादा ही उत्साहित हो उठे।


ओसामा के बजाए 'पूर्व अमेरिकी प्रेसीडेंट ओबामा' को ही मार गए सूमो....

दरअसल पीएम मोदी के कसीदे पढ़ते हुए सुमों रुपौली के बिरौली बाजार में ऐसे रम गए। कि पीएम मोदी की तुलना पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति से करने की होड़ में ओसामा बीन लादेन की जगह अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को मार गिराए जाने की बात कह दी। फिर क्या था। जैसे ही सूमो की किरकिरी शुरू हुई।
भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा वहां पहुंचे। ओबामा नहीं ओसामा बिन लादेन के मारे की जाने की बात कान में बताई।

गौरतलब हो पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्रवाई पर ही जाबांज अमेरिकी कमांडों ने पाकिस्तान के एटाबाबाद में घुसकर अंतरराष्ट्रीय आतंकी ओसामा बिन लादेन को मार गिराने की कार्रवाई की थी।


सुमों की भूल नo- 1... नामों में लड़खड़ाए सुमों...

लिहाजा रुपौली व बी कोठी में सुमों जैसे ही संबोधन के लिए उतरे
अति उत्साह या टास्क की कमी की वजह से मंच पर मौजूद कुछ नेताओं के नामों में ही गलतियां कर दी। यह वाकया सुमों के साथ बनमनखी के बी कोठी की सभा में हुआ। जहां वे मंच पर बैठे कला संस्कृति मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि को कृष्ण कुमार गुप्ता कह गए। वहीं मंच पर बैठे कुछ दूसरे नामों के संबोधन में भी ऐसा ही हुआ।


सुमों की भूल नo- 2 योजनाओं की सफलता से जुड़े सवाल...


वही सुमों से दूसरी गलती तब हुई जब वे रुपौली के बिरौली बाजार में उपलब्धियों के बान छोड़ने की होड़ में पीएम व सीएम की योजनाओं की सफलता से जुड़े प्रश्न खुद जनता से ही पूछ बैठे। फिर क्या था। साथ निश्चय योजना व पीएम के उज्ज्वला योजना की गांव तक पहुंच से जुड़े सवाल डिप्टी सीएम ने जैसे ही पूछे। भीड़ से लोगों ने इन योजनाओं पर मची लूट पर बोलना शुरू कर दिया। लिहाजा इन योजनाओं में मची धांधली जैसे ही तेज शोर बनकर सुमों के कानों तक पहुंची। इन्हें बंद कराने के लिए सुमों को खुद जनता से शांत रहने का अनुरोध करना पड़ा।








Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.