Patna: BJP's Dalit leader Kameshwar Chaupal, who has been named in the 15-member Trust constituted by the Centre to oversee the construction of Ram temple in Ayodhya was allegedly accused of hiding his caste in 1999.
Chaupal, who laid the foundation stone for a Ram temple as the part of Vishwa Hindu Parishad (VHP) team, had faced legal action by the Bihar police. The police had filed a charge sheet against the BJP leader and a case was registered in the SC/ST Police Station under case no. 28/1999.
The then CID SP Amitabh Kumar Das ordered an inquiry in the matter.
BJP leader accused of hiding his caste part of Ram Mandir trust
Chaupal, a member of the newly formed Ram Mandir trust, had faced legal action in 1999 for hiding his caste. According to reports, Chaupal was part of a VHP volunteer group that laid the foundation stone for a Ram temple in Ayodhya.
Patna: BJP's Dalit leader Kameshwar Chaupal, who has been named in the 15-member Trust constituted by the Centre to oversee the construction of Ram temple in Ayodhya was allegedly accused of hiding his caste in 1999.
Chaupal, who laid the foundation stone for a Ram temple as the part of Vishwa Hindu Parishad (VHP) team, had faced legal action by the Bihar police. The police had filed a charge sheet against the BJP leader and a case was registered in the SC/ST Police Station under case no. 28/1999.
The then CID SP Amitabh Kumar Das ordered an inquiry in the matter.
Body:राम मंदिर के लिए पहली ईंट रखने वाले कामेश्वर चौपाल सुर्खियों में
राम मंदिर ट्रस्ट के गठन के साथ ही कामेश्वर चौपाल एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं पूर्व में कामेश्वर चौपाल अपनी जाति से जुड़े विवाद को लेकर सुर्खियों में थे सन 1999 में अनुसूचित जाति जनजाति थाने में मामला दर्ज कराया गया था कांड संख्या 28 /1999 कामेश्वर चौपाल के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट भी दाखिल किया था । सीआईडी के तत्कालीन एसपी अमिताभ कुमार दास ने जांच के आदेश दिए थे।
Conclusion:2014 के शपथपत्र में कामेश्वर चौपाल ने अपने ऊपर लगे आरोपों को स्वीकारा था
आईपीएस अमिताभ कुमार दास ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि कामेश्वर चौपाल की जाति को लेकर विवाद हुए थे और राजधानी पटना के अनुसूचित जाति जनजाति थाना में मेरे आदेश पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया था पुलिस ने आरोप को सही पाया और चार्जशीट भी दाखिल किया था।
खुद कामेश्वर चौपाल ने साल 2014 में अपने चुनावी शपथ पत्र में अपने खिलाफ गठित आरोपों की पुष्टि कर चुके हैं। इस बाबत ईटीवी भारत संवाददाता ने कामेश्वर चौपाल से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने बात करना मुनासिब नहीं समझा।
आपको बता दें की कामेश्वर चौपाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 419 ,465 ,468 ,470, 471 और 120 बी के तहत मामला दर्ज हुआ था। कामेश्वर चौपाल पर अपनी जाति छुपाने के आरोप लगे थे ।
आपको बता दें कि कामेश्वर चौपाल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सक्रिय सदस्य हैं और पार्टी के आदेश पर उन्होंने 1991 में रामविलास पासवान के खिलाफ चुनाव लड़ा था लेकिन वह चुनाव हार गए थे साल 2002 में वह बिहार विधान परिषद के सदस्य बने और 2014 में भी वह पार्टी के टिकट पर संसदीय चुनाव में सुपौल से रंजीता रंजन के खिलाफ चुनावी मैदान में खड़े हुए लेकिन उन्हें कामयाबी हासिल नहीं हुई । कामेश्वर चौपाल को राम मंदिर निर्माण के दौरान पहली ईद रखने का भी गौरव प्राप्त है