Mumbai: Mukesh Khanna has pitched in the list of celebrities asking to ban TikTok. The veteran actor shared a video in which he said that the app is for useless people and it is making them more useless.
He stated, "Friend, there are many other things to do than just making TikTok videos. In these difficult times, we are getting good news. One more Chinese virus called TikTok is going away from our lives. The rating has come down from 4.5 to 1.3. I am happy that you are driving TikTok away from your lives. I want to say that you keep TikTok on the top of the Chinese product list that needs to be banned. Save the youth from getting destroyed and join this campaign."
-
टिक टोक टिक टोक घड़ी में सुनना सुहावना लगता है। लेकिन आज की युवा पीढ़ी का घर मोहल्ले सड़क चौराहे पर चंद पलों की फ़ेम पाने के लिए सुर बेसुर में टिक टोक करना बेहुदगी का पिटारा लगता है।कोरोना चायनीज़ वाइरस है ये सब जान चुके हैं।पर टिक टोक भी उसी बिरादरी का है ये भी जानना ज़रूरी है। pic.twitter.com/3NiQvdoBod
— Mukesh Khanna (@actmukeshkhanna) May 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">टिक टोक टिक टोक घड़ी में सुनना सुहावना लगता है। लेकिन आज की युवा पीढ़ी का घर मोहल्ले सड़क चौराहे पर चंद पलों की फ़ेम पाने के लिए सुर बेसुर में टिक टोक करना बेहुदगी का पिटारा लगता है।कोरोना चायनीज़ वाइरस है ये सब जान चुके हैं।पर टिक टोक भी उसी बिरादरी का है ये भी जानना ज़रूरी है। pic.twitter.com/3NiQvdoBod
— Mukesh Khanna (@actmukeshkhanna) May 21, 2020टिक टोक टिक टोक घड़ी में सुनना सुहावना लगता है। लेकिन आज की युवा पीढ़ी का घर मोहल्ले सड़क चौराहे पर चंद पलों की फ़ेम पाने के लिए सुर बेसुर में टिक टोक करना बेहुदगी का पिटारा लगता है।कोरोना चायनीज़ वाइरस है ये सब जान चुके हैं।पर टिक टोक भी उसी बिरादरी का है ये भी जानना ज़रूरी है। pic.twitter.com/3NiQvdoBod
— Mukesh Khanna (@actmukeshkhanna) May 21, 2020
In another post, Mukesh wrote, "Tiktok is for useless people and the app is making them more useless. It must get banned. I am with you in the campaign."
-
टिक टोक फ़ालतू लोगों का काम है।और ये उन्हें और भी फ़ालतू बनाता चला जा रहा है।अश्लीलता, बेहुदगी, फूहड़ता घुसती चली जा रही है आज के युवाओं में इन बेक़ाबू बने विडीओज़ के माध्यम से। इसका बंद होना ज़रूरी है।ख़ुशी है मुझे कि इसे बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है।मैं इस मुहिम के साथ हूँ।
— Mukesh Khanna (@actmukeshkhanna) May 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">टिक टोक फ़ालतू लोगों का काम है।और ये उन्हें और भी फ़ालतू बनाता चला जा रहा है।अश्लीलता, बेहुदगी, फूहड़ता घुसती चली जा रही है आज के युवाओं में इन बेक़ाबू बने विडीओज़ के माध्यम से। इसका बंद होना ज़रूरी है।ख़ुशी है मुझे कि इसे बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है।मैं इस मुहिम के साथ हूँ।
— Mukesh Khanna (@actmukeshkhanna) May 21, 2020टिक टोक फ़ालतू लोगों का काम है।और ये उन्हें और भी फ़ालतू बनाता चला जा रहा है।अश्लीलता, बेहुदगी, फूहड़ता घुसती चली जा रही है आज के युवाओं में इन बेक़ाबू बने विडीओज़ के माध्यम से। इसका बंद होना ज़रूरी है।ख़ुशी है मुझे कि इसे बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है।मैं इस मुहिम के साथ हूँ।
— Mukesh Khanna (@actmukeshkhanna) May 21, 2020
READ |Mukesh Khanna fortifies his comment on Sonakshi Sinha
The particular social media platform has created a lot of uproar among people. After Faizal Siddiqui posted a trigger-inducing video related to acid-attacks, the ratings of the app have dropped at an alarming rate.
Meanwhile, Mukesh has returned to the TV with epic Mahabharat being telecast amid COVID-19 pandemic.