New Delhi: Expressing concern over the rising tension between the US and Iran over the killing of top Iranian commander, the Congress on Saturday said India must not believe anyone on who was involved and who was not in the 2012 terror attack in the national capital and protect its relations with Iran.
Senior Congress leader Rashid Alvi, while interacting with the ETV Bharat here, said: "The US cannot be believed on who was involved in the terror attack in New Delhi in 2012 as it would never want India to have good relations with Iran".
US cannot be trusted, India must protect its ties with Iran: Congress
Congress has said India must not believe the US over Iran as the former would never want India to have good relations with Iran. It said India must take care of its interests concerning Iran.
![US cannot be trusted, India must protect its ties with Iran: Congress Rashid Alvi, Congress](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5591589-226-5591589-1578133685023.jpg?imwidth=3840)
New Delhi: Expressing concern over the rising tension between the US and Iran over the killing of top Iranian commander, the Congress on Saturday said India must not believe anyone on who was involved and who was not in the 2012 terror attack in the national capital and protect its relations with Iran.
Senior Congress leader Rashid Alvi, while interacting with the ETV Bharat here, said: "The US cannot be believed on who was involved in the terror attack in New Delhi in 2012 as it would never want India to have good relations with Iran".
Body:ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने कहा, " इस पूरे मामले की हम इस वक्त अल्फाज में निंदा करते हैं। पाकिस्तान की सरकार को उन सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करनी चाहिए जो इस पूरे मामले में शामिल थे और और ऐसे कदम उठाने चाहिए जिससे इस प्रकार का कोई भी मामला आगे कभी दोहराया ना जा सके। इसी के साथ हमारी सरकार को पाकिस्तान हाई कमीशन के किसी जिम्मेदार व्यक्ति को बुलाकर इसके खिलाफ प्रदर्शन करना चाहिए।"
घटना से जुड़े वीडियो में एक कट्टरपंथी सिखों को ननकाना साहिब से भगाने और पवित्र शहर का नाम बदलकर गुलाम-ए-मुस्तफा करने की धमकी देते हुए दिखाई दे रहा है। हालांकि इस पूरी घटना के बाद पाकिस्तान सरकार ने इन खबरों को खारिज करते हुए कहा कि ननकाना साहिब सिख धर्म के लोगों के लिए बेहद पवित्र स्थल है और वह बिल्कुल सुरक्षित है, वहां कोई नुकसान नहीं हुआ है। इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस ने पाकिस्तान की सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए इस घटना पर सख्त कार्यवाही की मांग की।
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए यह बयान दिया था कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के ऊपर होने वाले हमलों को लेकर भी आवाज उठाने की जरूरत है। जवाब देते हुए अल्वी ने कहा, " हमारे देश के अल्पसंख्यकों की जब बात आती है तो हमारे प्रधानमंत्री कुछ नहीं बोलते। उन्हें समझने की जरूरत है कि हमारे देश के अल्पसंख्यक ओ की जिम्मेदारी उनके ऊपर है और कांग्रेस हमेशा से ही पाकिस्तान के खिलाफ बोलती आई है लेकिन हमारे प्रधानमंत्री उस पर सिर्फ राजनीति करते हैं।"
Conclusion:*Reaction on Donald Trump statement*
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में यह दावा किया कि अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए ईरान के शीर्ष कमांडर कासिम सुलेमानी नई दिल्ली और लंदन तक में आतंकवादी षड्यंत्र को रचने में शामिल थे।
इस मामले पर बातचीत करते हुए राशिद अल्वी ने कहा कि अमेरिका की किसी भी बात पर भरोसा करना सही नहीं रहेगा क्योंकि अमेरिका यही चाहेगा कि भारत और इरान के रिश्ते खराब हो जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यह बेहद संवेदनशील मामला है और इसकी जांच भारत के अपने इंटेलिजेंस को ही करनी चाहिए जिसके बाद ही सरकार को इस मामले पर कोई भी कदम उठाना चाहिए।