ETV Bharat / bharat

Unnao rape survivor's condition stable; continues to be on life support

author img

By

Published : Jul 31, 2019, 2:25 PM IST

The Unnao rape survivor and her lawyer who had suffered critical injuries in an accident on Sunday night in Rae Bareilly are in stable condition, say doctors.

Unnao rape survivor's condition stable; continues to be on life support

Unnao (Uttar Pradesh): The condition of the Unnao rape survivor and her lawyer undergoing treatment at the King George Medical University hospital after getting critically injured in a road accident is stable, said doctors on Tuesday.

The rape survivor has sustained multiple fractures and is still on a ventilator.

The advocate was removed from the ventilator for sometime on Tuesday during which his condition remained stable. But, he was later put on life support again.

The accident occurred when the rape survivor, her lawyer and two aunts were travelling from Fatehpur to Rae Bareli jail to meet her uncle who is lodged there.

The accident left two of her aunts dead while the rape survivor and her lawyer sustained critical injuries.

Amid intense political scrutiny of the accident, conflicting reports have emerged on the sequence of events. While some reports have quoted officials as saying that an over-speeding truck rammed into the car, the other version says the truck was stationary when the car crashed into it.

The woman, who belonged to Makhi police station area in Unnao, had in 2017 alleged that Kuldeep Sengar, a four-time BJP MLA who represented Bangermau in the UP Assembly, had raped her at his residence.

Also read: Police officials shower petals on Kanwar Yatris in UP's Meerut

The case came to light after the survivor allegedly attempted self-immolation outside Chief Minister Yogi Adityanath's residence.

Unnao (Uttar Pradesh): The condition of the Unnao rape survivor and her lawyer undergoing treatment at the King George Medical University hospital after getting critically injured in a road accident is stable, said doctors on Tuesday.

The rape survivor has sustained multiple fractures and is still on a ventilator.

The advocate was removed from the ventilator for sometime on Tuesday during which his condition remained stable. But, he was later put on life support again.

The accident occurred when the rape survivor, her lawyer and two aunts were travelling from Fatehpur to Rae Bareli jail to meet her uncle who is lodged there.

The accident left two of her aunts dead while the rape survivor and her lawyer sustained critical injuries.

Amid intense political scrutiny of the accident, conflicting reports have emerged on the sequence of events. While some reports have quoted officials as saying that an over-speeding truck rammed into the car, the other version says the truck was stationary when the car crashed into it.

The woman, who belonged to Makhi police station area in Unnao, had in 2017 alleged that Kuldeep Sengar, a four-time BJP MLA who represented Bangermau in the UP Assembly, had raped her at his residence.

Also read: Police officials shower petals on Kanwar Yatris in UP's Meerut

The case came to light after the survivor allegedly attempted self-immolation outside Chief Minister Yogi Adityanath's residence.

Intro:बीते दिनों को हुए एक्सीडेंट के बाद पीड़िता व वकील को राजधानी लखनऊ के केजीएमयू ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया था। इन दोनों लोगों की स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है। इस बीच कई राजनीतिक व सामाजिक संगठन भी पीड़िता के परिवार से मिलने आये और सरकार के नुमाइंदे भी पीड़िता के परिजनों से मिलने के लिए ट्रामा सेंटर पहुंचे। हालांकि पीड़िता की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। सरकार ने पीड़िता के इलाज में किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना होने की दावे किए हैं तो वहीं विपक्ष ने भी सरकार को न्याय दिलाने की जिम्मेदारी याद दिलाई।Body:रायबरेली में हुए हादसे के बाद उन्नाव रेप पीड़िता और अधिवक्ता को केजीएमयू के ट्रामा वेंटीलेटर यूनिट (टीवीयू) में भर्ती किया गया है। यहां दोनों वेंटीलेटर पर हैं। उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। मंगलवार को भी स्थिति जस की तस रही। दोपहर करीब एक बजे पीड़िता को ट्रामा के तीसरी मंजिल पर बने टीवीयू वार्ड से ग्राउंडफ्लोर पर लाया गया। यहां उसका सिटी स्कैन कराया गया। इसके बाद फिर टीवीयू वार्ड शिफ्ट कर दिया गया। सूत्रों की मानें तो सीटी स्कैन रिपोर्ट में पीड़िता के सिर में भी कई जगह चोट पाई गई है। लेकिन अभी उसकी हालत सर्जरी लायक नहीं है। इसलिए इंजेक्शन के जरिए क्लाटिंग को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है। मालूम हो कि सोमवार रात केजीएमयू प्रशासन ने बताया था कि दोनों को मल्टीपल फ्रैक्चर हैं। वे वेंटीलेटर पर हैं। सीने में चोट होने की वजह से सांस लेने में दिक्त हैं। लंग्स में भी इंजरी पाई गई है। ब्लड प्रेशर अनियंत्रित हो रहा है। लंग में ब्लीडिंग होने की वजह से सांस नहीं ले पा रहे है। मंगलवार शाम करीब चार बजे केजीएमयू के मीडिया प्रभारी प्रोफेसर संदीप तिवारी ने बताया कि दोनों की हालत जस की तय है। सीटी स्कैन हो गया है। रिपोर्ट के आधार पर चिकित्सकों की टीम आगे इलाज की दिशा तय करेगी। हालांकि उन्होंने गोपनीयता का हवाला देकर सीटी स्कैन रिपोर्ट उजागर करने से इनकार कर दिया।

पेरोल की मांग लेकर धरने पर बैठा परिवार

पीडिता के चाचा महेश सिंह के पेरोल को लेकर परिवार के लोग ट्रामा में ही धरने पर बैठ गए। करीब घंटेभर तक पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी उन्हें मनाने की कोशिश में लगे रहे, लेकिन वे नहीं मानें। इस दौरान पीड़िता की बहन और मां ने कई गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना हैकि परिवार में कोई नहीं है। सिर्फ महेश सिंह ही देखरेख करने वाले हैं। उनकी पत्नी की मौत हो चुकी है। उसका अंतिम संस्कार होना है। इसके बाद भी उन्हें नहीं छो़ड़ा जा रहा है। पीड़िता की बहन ने क हा कि यदि महेश सिंह को जेल से नहीं छोड़ा गया तो वे लोग अंतिम संस्कार भी नहीं करेंगे।

अखिलेश यादव, दिनेश शर्मा, राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य जेवती सिंघल मिलने पहुंचे


कल दोपहर करीब 12 बजे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पीड़िता से मिलने पहुंचे। उन्होंने पीड़िता की बहन को समझाकर धरना खत्म कराया। इसके बाद उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी ट्रामा सेंटर पहुंचे। उन्होनें पीड़िता के परिजनों से बात की। मदद का भरोसा दिया। इसी तरह राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य जेवती सिंघल भी ट्रामा पहुंची। उन्होंने दोनों की हालत नाजूक बताया। कहा कि दोनों मरीजों की हर हाल में मदद की जाएगी। सुबह से लेकेर शाम तक ट्रामा सेंटर में विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों के लोगों के आने जाने का क्रम बना रहा।

 

 

किसने क्या कहा

मामले पर गंभीर है सरकार

पीड़ित परिवार की मांग को गंभीरता से लिया जा रहा है। सरकार ने हादसे की जांच के लिए सीबीआई की सिफारिश कर दी है। अंतिम संस्कार के लिए पीड़िता के चाचा को हाईकोर्ट से पेरोल मिल गई है। डाक्टरों ने बताया हैकि पीड़िता और अधिवक्ता की हालत स्थिर है। दोनों के परिवारों को हर संभव सहयोग दिया जाएगा। आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर को पार्टी से निकाला जा चुका है।

- डा. दिनेश शर्मा उप मुख्यमंत्री

 

पीड़ित परिवार की मांग माने सरकार

परिवार में कोई अन्य व्यक्ति नहीं है। इसलिए पीड़ित परिवार की मांग सरकार को मानना चाहिए। यह परिवार पहले दिन से संघर्ष कर रहा है। एफआईआर लिखाने के लिए कितनी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी। पीड़िता के पिता की पुलिस की पिटाई से थाने में मौत हुई। अब कार की टक्कर से गवाह की मौत हुई है। पीड़ित परिवारों को मदद दी जाए। मामले में सिटिंग जज के अधीन एसआईटी बनाकर जांच कराई जानी चाहिए। भाजपा केलोग जो कहेंगे पुलिस वही करेगी। इसलिए मामले की उच्चस्तरीय जांच कराना जरूरी है। विधायक के खिलाफ सरकार की ओर से भी कार्रवाई होनी चाहिए। यूपी की जेलों की हालत सब जानते हैं। क ैसे कैसे वीडियो वायरल होते रहे हैँ। ऐसे में पीड़िता के परिजन रायबरेली जेल को लेकर आशंका जाहिर कर रहे हैं तो गलत नहीं है।

 

सीएम से बात करेंगे

दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इलाज में टीम लगी हुई है। मुख्यमंत्री से मिलकर पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की जाएगी। परिवार को हर हाल में न्याय दिलाया जाएगा।

- जेवती सिंघल, सदस्य राष्ट्रीय महिला आयोग

 

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में होगा अंतिम संस्कार

जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने भी ट्रामा पहुंच कर पीड़िता और अधिवक्ता के बारेमें जानकारी ली। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों का कहना है कि कल से आज तक दोनों की हालत में न तो सुधार हुआ है और न ही गिरावट आई है। स्थिति जस की तस है। डाक्टरों की टीम उन्हें बचाने की कोशिश में लगी है। यहां इलाज की सभी सुविधाएं मौजूद हैं। दुर्घटना में मृत दोनों महिलाओँ का शव मोर्चरी में रखवाया गया है। हाईकोर्ट का आदेश अपलोड होते ही महेश सिंह को ले आने की कवायद शुरू कर दी जाएगी। अंतिम संस्कार के बारे में बातचीत हुई है। पीड़िता की चाची का अंतिम संस्कार उन्नाव में और दूसरी महिला का बाराबंकी में करने की बात कह रहे हैं। परिजन जहां कहेंगे वहा सुरक्षा व्यवस्था के बीच शव भेजवाकर अंतिम संस्कार कराया जाएगा। इलाज का खर्च सरकार उठाएगी। अभी तक जो खर्च हुआ है उसकी भरपाई की जाएगी। यदि बाहर से डाक्टर बुलाने की ज रूरत पड़ेगी तो बुलाया जाएगा।




 Conclusion:एन्ड
शुभम पाण्डेय
7054605976
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.