ETV Bharat / bharat

Swara Bhaskar campaigns in Delhi for 'AAP'

Film actor Swara Bhaskar who misses no opportunity in making anti-BJP anti-Modi overtones, appears to be less informed as to the size of Lower House of Indian Parliament for which elections are being held. During a campaign to support Aam Aadmi Party in New Delhi on Tuesday, she confidently claimed that the strength of Lok Sabha is 572 as against the true figure of 545.

Swara Bhaskar campaigns for 'AAP' in New Delhi
author img

By

Published : May 8, 2019, 1:48 PM IST

Updated : May 8, 2019, 3:42 PM IST

New Delhi: Aam Adami Party supporter and Bollywood actor Swara Bhaskar apparently lacks enough knowledge as to the strength of the lower house of Indian parliament as she confidently claimed, during a roadshow for the ruling party in Delhi on Wednesday, that Lok Sabha is constituted of 572 members. She was in Delhi to campaign in favour of AAP candidate Atishi Marlena ahead of 6 th phase of ensuing general elections 2019 polling for which will be held on May 12.

Swara Bhaskar lands on Delhi road to campaign for 'AAP'

Swara was accompanied by Gujarat Congres leader Jignesh Mevani in her campaign.

Swara and Jignesh reached Delhi's Lajpat Nagar Central Market to seek votes for Aam Aadmi Party candidate as they appealed people to press broom button on the EVMs on May 12.

Read:| BJP convoy attacked in Bengal; Himanta B Sarma, Dilip Ghosh escape unhurt

Swara asked people to elect an honest parliamentarian who can take up their cause with the government as she ranted against the BJP and Prime Minister Narendra Modi with appeals that they have to pick right candidates for 572 member Lok Sabha. However, Swara was immediately snubbed by a section of the voters who corrected her and asked to keep herself updated.

Meanwhile several BJP supporters also allegedly pitched in the roadshow and picked an argument with Swara and Jignesh Mevani. They raised slogans in favour of BJP and shouted at the duo with remarks that they will vote only for Prime Minister Narendra Modi.

Speaking exclusively to ETV Bharat, Gujarat leader Jignesh Mevani said that AAP has provided basic amenities to everyone in the national capital and made a place in the hearts of the people of Delhi.

Mevani said people want a good leader who can provide them educational institutions and better health services.

When Mevani was questioned about Modi wave prevailing in the country, he said "there is no Modi wave as PM had made false promises and failed people".

Read:| EC gives clean chit to Modi over 'Bhrashtachari No 1' comment on Rajiv Gandhi

New Delhi: Aam Adami Party supporter and Bollywood actor Swara Bhaskar apparently lacks enough knowledge as to the strength of the lower house of Indian parliament as she confidently claimed, during a roadshow for the ruling party in Delhi on Wednesday, that Lok Sabha is constituted of 572 members. She was in Delhi to campaign in favour of AAP candidate Atishi Marlena ahead of 6 th phase of ensuing general elections 2019 polling for which will be held on May 12.

Swara Bhaskar lands on Delhi road to campaign for 'AAP'

Swara was accompanied by Gujarat Congres leader Jignesh Mevani in her campaign.

Swara and Jignesh reached Delhi's Lajpat Nagar Central Market to seek votes for Aam Aadmi Party candidate as they appealed people to press broom button on the EVMs on May 12.

Read:| BJP convoy attacked in Bengal; Himanta B Sarma, Dilip Ghosh escape unhurt

Swara asked people to elect an honest parliamentarian who can take up their cause with the government as she ranted against the BJP and Prime Minister Narendra Modi with appeals that they have to pick right candidates for 572 member Lok Sabha. However, Swara was immediately snubbed by a section of the voters who corrected her and asked to keep herself updated.

Meanwhile several BJP supporters also allegedly pitched in the roadshow and picked an argument with Swara and Jignesh Mevani. They raised slogans in favour of BJP and shouted at the duo with remarks that they will vote only for Prime Minister Narendra Modi.

Speaking exclusively to ETV Bharat, Gujarat leader Jignesh Mevani said that AAP has provided basic amenities to everyone in the national capital and made a place in the hearts of the people of Delhi.

Mevani said people want a good leader who can provide them educational institutions and better health services.

When Mevani was questioned about Modi wave prevailing in the country, he said "there is no Modi wave as PM had made false promises and failed people".

Read:| EC gives clean chit to Modi over 'Bhrashtachari No 1' comment on Rajiv Gandhi

Intro:12 मई की तारीख नजदीक है जिसको लेकर दिल्ली का रण पूरी तरह से तैयार है हर एक पार्टी इस चुनावी रण में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है और अपने पार्टी और प्रत्याशियों के लिए बढ़-चढ़कर प्रचार प्रसार कर रही है हर एक पार्टी के लिए लोकसभा 2019 का ताज जीतने कितना महत्वपूर्ण है यह तो इससे साफ हो जाता है जैसे सभी पार्टियां चुनाव प्रचार के लिए नए-नए तरीके आजमा रही है और प्रचार के लिए कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ रही हैं
कांग्रेस हो या बीजेपी या फिर आम आदमी पार्टी हर एक पार्टी चुनाव प्रचार के लिए सेलिब्रिटीज का सहारा ले रही है आम आदमी पार्टी ने चुनाव प्रचार के लिए मैदान में अभिनेत्री स्वरा भास्कर को उतारा है साथ ही साथ गुजरात के नेता जिग्नेश मेवानी भी आम आदमी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार में जुटे हैं


Body:इसी कड़ी में स्वरा भास्कर और जिग्नेश मेवानी दिल्ली की लाजपत नगर सेंटर मार्केट में वोटरों से समर्थन मांगने पहुंचे दोनों ने लाजपत नगर मार्केट में मतदाताओं से झाड़ू का बटन दबाने की अपील की साथ ही आम आदमी पार्टी के कामों को गिनाया.

हाथ जोड़कर की जनता से वोट की अपील
अभिनेत्री स्वरा भास्कर हाथ जोड़े लाजपत नगर मार्केट में घूमते हुए वहां के दुकानदारों और मार्केट में आए लोगों से आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील करते हुए नजर आए उन्होंने सभी दुकानदारों से उनकी दुकानों में जाते हुए आम आदमी पार्टी के कामों को गिनाया और दिल्ली में आम आदमी पार्टी को जिताने की बात कही. स्वरा भास्कर ने अपनी अपील में जनता से कहा की एक नेक ईमानदार सांसद चाहिए तो आम आदमी पार्टी को जीत आइए आम आदमी पार्टी का चुनाव चिन्ह झाड़ू का बटन दबाइए

'पार्लिमेंट में हैं लोकसभा की 572 सीटें'
प्रचार के समय स्वरा भास्कर लोगों से कहती हुई नजर आई कि कि संसद में लोकसभा की 572 सीटें हैं. स्वरा ने लोगों से अपील करते हुए कहा की इन सीटों पर पढ़े लिखे सांसद बैठाने हैं जिसके लिए आम आदमी पार्टी को जिताना जरूरी है इस दौरान स्वरा भास्कर के पार्लिमेंट में 572 सीटें बताने पर कुछ लोगों ने इसका विरोध किया और कहा कि आप लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए आई है और आपको लोकसभा की कुल सीटें तक नहीं पता आपको इसके लिए जागरूक होना और इसकी पूरी जानकारी होना जरूरी है.



Conclusion:'मोदी को देंगे वोट'
प्रचार करते समय जब स्वरा भास्कर और जिग्नेश मेवानी एक दुकान में घुसी हैं तो दुकानदार से अपील करती हैं कि वह आम आदमी पार्टी को वोट दें इस दौरान दुकानदार सीधे तौर पर कहता है कि वह मोदी को वोट देंगे जिस पर स्वरा भास्कर और जिग्नेश मेवानी मोदी के खिलाफ कई तर्क देते हुए उसे आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील करते हैं हालांकि इस सबके बावजूद लोग मोदी के समर्थन में वोट डालने की बात कहकर चुप हो जाते हैं जिसके बाद जिग्नेश मेवानी और स्वरा भास्कर वहां से तल्खी भरे अंदाज में यह कहते हुए गुजर जाते हैं कि आपको मोदी भक्ति मुबारक हो.

ईटीवी भारत से जिग्नेश मेवानी की खास बातचीत
इस पद यात्रा के दौरान जब ईटीवी भारत ने जिग्नेश मेवानी से आम आदमी पार्टी को समर्थन देने के बारे में बात की तो जिग्नेश मेवानी ने बताया की दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने कई काम किए हैं स्कूल शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं पर काम किया गया है जिसके बाद से दिल्ली में आम आदमी पार्टी का बोलबाला है वहीं जब जिग्नेश से हमारी संवाददाता ने सवाल किया की 2019 में किस तरीके से आम आदमी पार्टी बदलाव की लहर की ओर बढ़ेगी तो जिग्नेश मेवानी ने कहा की दिल्ली की जनता पढ़े लिखे और समझदार सांसद चाहती है जो उन्हें स्कूल दे कॉलेज दे इंस्टीट्यूट दे अच्छे अस्पताल बनाएं जिसके लिए वह आम आदमी पार्टी की सरकार चाहते हैं इसी के साथ जब उनसे मोदी लहर के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह सब झूठ है कहीं कोई मोदी लहर नहीं है 15 लाख कहां आए ,नीरव मोदी भाग गया ,ललित मोदी वापस नहीं आया, दाऊद भी वापस नहीं लाया गया, विजय माल्या विदेश में है तो सभी वादे झूठे किए गए जिनको आज तक पूरा नहीं किया गया और यह जनता जानती है.

तरीके से अभिनेता और नेता सभी पार्टियों के पक्ष में प्रचार के लिए जिस तरीके से मैदान में उतर रहे हैं एक नई राजनीति का चेहरा सामने आ रहा है हालांकि नेता और अभिनेता पहले भी पार्टी के पक्ष में मैदान में उतर चुके हैं लेकिन इस बार 2019 का रण कुछ खास है क्योंकि इस चुनाव में सभी अभिनेता बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं लेकिन अब इनका नतीजा तो साफ तौर पर 23 मई को देखने वाला होगा कि आखिर कार इन का चुनाव प्रचार में उतरना जनता को कितना लुभाता है और कितना कारगर साबित होता है
Last Updated : May 8, 2019, 3:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.