ETV Bharat / bharat

Singhvi defends Rahul's trip to Bangkok

author img

By

Published : Oct 6, 2019, 9:27 PM IST

Rahul Gandhi's trip to Bangkok, days before Haryana and Maharashtra elections has raised many eyebrows as the party is experiencing internal conflicts. Party spokesperson Abhishek Manu Singhvi, however, defended Rahul Gandhi, tweeting- "the personal should not be mixed with the public life of an individual".

Rahul Gandhi

New Delhi: Amid reports of Congress leader Rahul Gandhi's Bangkok visit, party spokesperson Abhishek Manu Singhvi, on Sunday, defended Rahul Gandhi's trip to Bangkok.

Abhishek Manu Singhvi tweeted about Rahul Gandhi's trip, saying that "the personal should not be mixed with the public life of an individual".

"We need to entitle everybody an eternal sense of liberty and privacy. After all, this is the basic and outlining principle of progressive and liberal democracy," Singhvi added.

  • The personal should not be mixed with the public life of an individual. We need to entitle everybody an eternal sense of liberty and privacy. After all, this is the basic and outlining principle of a progressive and liberal democracy. #RahulGandhi #Bangkok

    — Abhishek Singhvi (@DrAMSinghvi) October 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

With Haryana and Maharashtra elections soon to be approaching, Rahul Gandhi's trip on October 5 has raised many eyebrows.

At this time, the Congress party is experiencing internal turmoil as several senior leaders of the party resigned recently.

Former Haryana Congress President Ashok Tanwar resigned from the party on Saturday alleging that the senior politicians in the party are specifically sidelining those groomed by Rahul Gandhi.

Meanwhile, in Maharashtra, Congress leader Sanjay Nirupam also echoed the same opinion.

Both Haryana and Maharashtra will go to polls on October 21 and results for the assembly elections will be announced on October 24.

Also read: Yogi's hope that 'very good news' awaits all irks Akhilesh

New Delhi: Amid reports of Congress leader Rahul Gandhi's Bangkok visit, party spokesperson Abhishek Manu Singhvi, on Sunday, defended Rahul Gandhi's trip to Bangkok.

Abhishek Manu Singhvi tweeted about Rahul Gandhi's trip, saying that "the personal should not be mixed with the public life of an individual".

"We need to entitle everybody an eternal sense of liberty and privacy. After all, this is the basic and outlining principle of progressive and liberal democracy," Singhvi added.

  • The personal should not be mixed with the public life of an individual. We need to entitle everybody an eternal sense of liberty and privacy. After all, this is the basic and outlining principle of a progressive and liberal democracy. #RahulGandhi #Bangkok

    — Abhishek Singhvi (@DrAMSinghvi) October 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

With Haryana and Maharashtra elections soon to be approaching, Rahul Gandhi's trip on October 5 has raised many eyebrows.

At this time, the Congress party is experiencing internal turmoil as several senior leaders of the party resigned recently.

Former Haryana Congress President Ashok Tanwar resigned from the party on Saturday alleging that the senior politicians in the party are specifically sidelining those groomed by Rahul Gandhi.

Meanwhile, in Maharashtra, Congress leader Sanjay Nirupam also echoed the same opinion.

Both Haryana and Maharashtra will go to polls on October 21 and results for the assembly elections will be announced on October 24.

Also read: Yogi's hope that 'very good news' awaits all irks Akhilesh

Intro:जब लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आया और कांग्रेस पार्टी को भारी हार का सामना करना पड़ा तो राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद का इस्तीफा दे दिया और छुट्टी मनाने विदेश चले गए.
अगले 10 दिन बाद 2 राज्यों में चुनाव होने हैं पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष कहां हैं यह सवाल सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है .भाजपा आईटी सेल के अध्यक्ष अमित मालवीय और पार्टी के ट्विटर मास्टर तेजिंदर बग्गा लगातार राहुल गांधी की तस्वीर के साथ सवाल कर रहे हैं कि बैंकाक ट्रेंड कर रहा है! क्यों ?

सूत्रों के मुताबिक लोकसभा चुनाव के परिणाम आने तक कांग्रेस अध्यक्ष रहे राहुल गांधी शनिवार शाम विस्तारा की फ्लाइट से बैंकॉक चले गए . अब राहुल और बैंकॉक ट्रेंड कर रहा है .
सोशल मीडिया पर लोग सवाल कर रहे हैं आखिर बैंकॉक की क्यों ?जानकारी के मुताबिक हरियाणा और महाराष्ट्र में राहुल खेमे के नेताओं को नजरअंदाज किया जा रहा है. राहुल इसी बात को लेकर नाराज हैं . लोकसभा चुनाव में भारी हार के बाद भी राहुल ने यही आरोप पार्टी के कद्दावर नेताओं पर लगाया था और मांग की थी कि पार्टी के नेताओं को हार की जिम्मेदारी लेकर इस्तीफा देना चाहिए. राहुल ने इसकी पहल खुद की थी. लेकिन राहुल की बात किसी भी दूसरे नेता ने नहीं मानी .राहुल ने भी ठान लिया कि दोबारा पार्टी अध्यक्ष नहीं बनेंगे. अब जब 2 राज्यों में चुनाव के दौरान राहुल खेमे के नेताओं ने सवाल उठाया है कि पार्टी के अंदर राहुल गांधी को कमजोर किया जा रहा है .तो क्या राहुल इसी नाराजगी को जाहिर करने के लिए फिर विदेश चले! गए क्या एक बार फिर राहुल को कांग्रेस के कद्दावर नेता पार्टी को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं.


Body:शनिवार को हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और उन्होंने हरियाणा कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर गंभीर आरोप लगाए और यह कहा कि चुकी राहुल गांधी ने उन्हें चुनाव इसलिए उनके अध्यक्ष पद से हटने के बाद उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्हें अपमानित किया जा रहा है .उन्होंने बस 15 लोगों के लिए टिकट की मांग की थी लेकिन उनकी बात रत्ती भर भी नहीं सुनी गई .
दूसरी तरफ महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष रहे संजय निरुपम भी यही आरोप लगा रहे हैं की पार्टी के अंदर राहुल समर्थक नेताओं को अपमानित किया जा रहा है और निरुपम ने भी यही आरोप लगाए कि उनके पसंदीदा एक भी नेताओं को महाराष्ट्र में कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया तो क्या राहुल गांधी फिर नाराज हो गए हैं . राहुल की नाराजगी इसी रूप में सामने आती है कि वह देश छोड़कर चले जाते हैं .
जानकारी के मुताबिक पिछले 3 महीने में तीन से चार बार
राहुल गांधी विदेश चले गए लेकिन पहली बार ट्विटर पर राहुल और बैंकॉक ट्रेंड कर रहा है .लोग सवाल कर रहे हैं कि राहुल क्या चुनाव को गंभीरता से नहीं लेते .राहुल गांधी का नाम हरियाणा में स्टार प्रचारकों के नाम में शामिल है. सूत्र बताते हैं कि राहुल ने अपनी मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को साफ कर दिया है कि वह अपने लोकसभा क्षेत्र वायनाड के अलावा कहीं नहीं
जाएंगे. सवाल है कि क्या राहुल की नाराजगी हार के बाद इस कदर है कि जहां की जनता ने उन्हें जिताया है बस उन्हें उन्हीं से मतलब है .यही कारण है कि जिस अमेठी से राहुल के पिता और चाचा लंबे समय तक सांसद रहे हार के बाद राहुल बस एक बार अमेठी गए .राहुल के बैंकॉक जाने की खबर सोशल मीडिया पर चल रही है लेकिन कांग्रेस
की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी जा रही है कि आखिर
राहुल गांधी है कहां!

नोट :यहां राहुल गांधी की कोई फाइल तस्वीर लगाई जा सकती है


Conclusion:

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.