New Delhi: Vice President M Venkaiah Naidu on Thursday expressed anguish at the loss of lives due to cyclone Amphan and appreciated the administrative machinery of West Bengal and Odisha for ensuring timely evacuation of people. The severe cyclone 'Amphan' has left at least 12 people dead and ravaged Kolkata and several parts of West Bengal.
"Deeply anguished by the loss of lives and devastation caused to crops and public & private properties by Amphan cyclone in West Bengal and Odisha," the Vice President's Secretariat tweeted quoting Naidu.
-
राज्य प्रशासन की सराहना करता हूं कि उन्होंने समय रहते लाखों लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया और प्रभावित क्षेत्रों में केंद्र के NDRF के साथ मिल कर राहत और सहायता कार्य चला रहे हैं।
— Vice President of India (@VPSecretariat) May 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जिन परिवारों ने इस आपदा में अपने स्वजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी हार्दिक शोक संवेदनाएं।
">राज्य प्रशासन की सराहना करता हूं कि उन्होंने समय रहते लाखों लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया और प्रभावित क्षेत्रों में केंद्र के NDRF के साथ मिल कर राहत और सहायता कार्य चला रहे हैं।
— Vice President of India (@VPSecretariat) May 21, 2020
जिन परिवारों ने इस आपदा में अपने स्वजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी हार्दिक शोक संवेदनाएं।राज्य प्रशासन की सराहना करता हूं कि उन्होंने समय रहते लाखों लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया और प्रभावित क्षेत्रों में केंद्र के NDRF के साथ मिल कर राहत और सहायता कार्य चला रहे हैं।
— Vice President of India (@VPSecretariat) May 21, 2020
जिन परिवारों ने इस आपदा में अपने स्वजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी हार्दिक शोक संवेदनाएं।
-
पश्चिम बंगाल तथा ओडिशा में चक्रवात के कारण हुई जानमाल की क्षति तथा सार्वजनिक और निजी संपत्ति व फसलों को हुए व्यापक नुकसान से व्यथित और चिंतित हूं। #AmphanCyclon
— Vice President of India (@VPSecretariat) May 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">पश्चिम बंगाल तथा ओडिशा में चक्रवात के कारण हुई जानमाल की क्षति तथा सार्वजनिक और निजी संपत्ति व फसलों को हुए व्यापक नुकसान से व्यथित और चिंतित हूं। #AmphanCyclon
— Vice President of India (@VPSecretariat) May 21, 2020पश्चिम बंगाल तथा ओडिशा में चक्रवात के कारण हुई जानमाल की क्षति तथा सार्वजनिक और निजी संपत्ति व फसलों को हुए व्यापक नुकसान से व्यथित और चिंतित हूं। #AmphanCyclon
— Vice President of India (@VPSecretariat) May 21, 2020
READ: We are going to announce resumption of more train services in upcoming days: Piyush Goyal
Naidu appreciated state administrations for timely evacuation of lakhs of people to safer places and undertaking rescue and relief operations in coordination with the National Disaster Response Force in the affected areas.
"My condolences to the bereaved families," he said. (PTI COPY)