New Delhi: Defence Minister Rajnath Singh hailed the passage of two big ticket farm bills by Rajya Sabha on Sunday, calling it a "landmark day" for India's agriculture sector and farmers.
While major opposition parties are against the bills, the government has been maintaining that the proposed legislations will help small and marginal farmers secure competitive prices for their produce.
-
इन दोनों विधेयकों के पारित होने में न केवल भारत की खाद्य सुरक्षा मजबूत होगी बल्कि किसानों की आय को दोगुना करने की दिशा में भी यह एक बड़ा प्रभावी कदम सिद्ध होगा | इस अभूतपूर्व कृषि सुधार के लिए मै प्रधानमंत्रीजी का हार्दिक अभिनन्दन करते हुए कृषिमंत्रीजी को धन्यवाद देता हूं |
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">इन दोनों विधेयकों के पारित होने में न केवल भारत की खाद्य सुरक्षा मजबूत होगी बल्कि किसानों की आय को दोगुना करने की दिशा में भी यह एक बड़ा प्रभावी कदम सिद्ध होगा | इस अभूतपूर्व कृषि सुधार के लिए मै प्रधानमंत्रीजी का हार्दिक अभिनन्दन करते हुए कृषिमंत्रीजी को धन्यवाद देता हूं |
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 20, 2020इन दोनों विधेयकों के पारित होने में न केवल भारत की खाद्य सुरक्षा मजबूत होगी बल्कि किसानों की आय को दोगुना करने की दिशा में भी यह एक बड़ा प्रभावी कदम सिद्ध होगा | इस अभूतपूर्व कृषि सुधार के लिए मै प्रधानमंत्रीजी का हार्दिक अभिनन्दन करते हुए कृषिमंत्रीजी को धन्यवाद देता हूं |
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 20, 2020
"With the passing of two landmark agriculture Bills in Rajya Sabha today, India has cemented the strong foundation for Atmanirbhar Agriculture'," the defence minister tweeted.
-
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के मार्गदर्शन में और कृषि मंत्री श्री @nstomar के दिशानिर्देशन में आज ‘आत्मनिर्भर कृषि’ की मजबूत नींव रख दी गई है |
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
संसद में इन दोनों विधायकों के पारित हो जाने के बाद कृषि क्षेत्र में वृद्धि और विकास का एक नया इतिहास लिखा जायेगा।
">प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के मार्गदर्शन में और कृषि मंत्री श्री @nstomar के दिशानिर्देशन में आज ‘आत्मनिर्भर कृषि’ की मजबूत नींव रख दी गई है |
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 20, 2020
संसद में इन दोनों विधायकों के पारित हो जाने के बाद कृषि क्षेत्र में वृद्धि और विकास का एक नया इतिहास लिखा जायेगा।प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के मार्गदर्शन में और कृषि मंत्री श्री @nstomar के दिशानिर्देशन में आज ‘आत्मनिर्भर कृषि’ की मजबूत नींव रख दी गई है |
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 20, 2020
संसद में इन दोनों विधायकों के पारित हो जाने के बाद कृषि क्षेत्र में वृद्धि और विकास का एक नया इतिहास लिखा जायेगा।
"This is the result of endless dedication and determination of the Govt under the leadership of PM Shri @narendramodi," he added. "After the passage of these two legislators in Parliament, a new history of growth and development in the agricultural sector will be written," he said.
-
बड़े ही हर्ष का विषय है कि राज्यसभा में पारित होने के बाद कृषि क्षेत्र में व्यापक सुधार लाने में सक्षम दो विधेयकों, किसान उत्पादन व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) विधेयक और किसान (सशक्तिकरण और संरक्षण) मूल्य आश्वासन और कृषि सेवा समझौता विधेयक को संसद की मंजूरी मिल गई है।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बड़े ही हर्ष का विषय है कि राज्यसभा में पारित होने के बाद कृषि क्षेत्र में व्यापक सुधार लाने में सक्षम दो विधेयकों, किसान उत्पादन व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) विधेयक और किसान (सशक्तिकरण और संरक्षण) मूल्य आश्वासन और कृषि सेवा समझौता विधेयक को संसद की मंजूरी मिल गई है।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 20, 2020बड़े ही हर्ष का विषय है कि राज्यसभा में पारित होने के बाद कृषि क्षेत्र में व्यापक सुधार लाने में सक्षम दो विधेयकों, किसान उत्पादन व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) विधेयक और किसान (सशक्तिकरण और संरक्षण) मूल्य आश्वासन और कृषि सेवा समझौता विधेयक को संसद की मंजूरी मिल गई है।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 20, 2020
He said the bills will not only strengthen India's food security, but will also prove to be a major effective step towards doubling the income of farmers.
READ: Don't sign farm bills, Sukhhbir Badal urges President
The two bills -- Farmer's Produce Trade and Commerce (Promotion and Facilitation) Bill, 2020, and the Farmers (Empowerment and Protection) Agreement of Price Assurance and Farm Services Bill, 2020 -- were passed by Lok Sabha on Thursday.
The first bill seeks to provide freedom to farmers to sell their produce anywhere in the country. The second bill is aimed at setting up of a framework under which farmers will be able to engage with agri-business firms, wholesalers, exporters or large retailers for farm services.
Rajya Sabha passed two farm bills amid ruckus as opposition members charged towards the podium of the presiding officer, flung the rule book at him, tore official papers and heckled him over their demand for a division of vote.
Congress and other opposition party members sat in protest inside Rajya Sabha even after the House was adjourned for the day after the passage of the two farm bills.
With agency inputs