उत्तरकाशीः कपड़ों की दुकान में महिला ने की चोरी, CCTV कैमरे में कैद घटना - महिला की चोरी सीसीटीवी कैमरे में कैद
उत्तरकाशी के बड़कोट नगरपालिका क्षेत्र में एक महिला की चोरी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. महिला कपड़ों की दुकान पर बड़ी चालाकी से कपड़ा देखने के बहाने कपड़ा निकालती है और चुपके से अपने हैंड बैग में रख लेती है. इसके बाद महिला आराम से दुकान से रफ्फू चक्कर हो जाती है. महिला को पता नहीं था कि दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है.