Positive Bharat Podcast: देवों के देव महादेव के व्यक्तित्व से सीखें ये महत्वपूर्ण बातें... - भगवान शिव की प्रार्थना
इन दिनों उत्तराखंड में चारधाम यात्रा जोरों पर है. भगवान शिव के धाम में दर्शन करने को श्रद्धालु टूट पड़े हैं. भगवान शिव, जिन्हें आप शंकर, नीलकंठ और न जाने कितने ही नामों से पुकारते हैं. देवों के देव भगवान शिव कभी क्षमाशील और शांत हैं, तो कभी वो अत्यंत क्रोधी हैं. ऐसे में उनके व्यक्तित्व से सीखा जा सकता है कि कैसे जीवन में संतुलन लाना है. आज सोमवार यानी भगवान शिव का दिन है. हम आपको भगवान शिव शंकर के व्यक्तित्व की कुछ बातें बताएंगे जिन्हें आप अपनी जिंदगी में अपना सकते हैं...तो सुनिए भगवान शिव के चरित्र से आप क्या कुछ सीख सकते हैं...