टिहरी झील में पर्यटक उठा रहे वाटर स्पोर्ट्स का आनंद, कपल बोट बनी आकर्षण का केंद्र - टिहरी समाचार
टिहरी झील पर्यटकों का सबसे पंसदीदा स्थल बना हुआ है. यहां पर पर्यटक वाटर स्पोर्ट्स का जमकर आनंद ले रहे हैं. इनमें वाटर एडवेंचर, बोटिंग, बनाना राइट, जेट स्कूटी बोट शामिल हैं. न्यूजीलैंड से लाई गई कपल बोट सबसे आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. जिसमें दो लोग बैठकर बोटिंग का लुत्फ उठा सकते हैं. वहीं, पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने से स्थानीय व्यावसायियों के चेहरे खिले हुए हैं.