औली में 4 से 5 फीट तक जमी बर्फ - बर्फबारी न्यूज
मौसम विभाग उत्तराखंड के पूर्वानुमान के मुताबिक चमोली के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो रही है. जनपद के निचले इलाकों में बारिश सुबह से बारिश हो रही है, जिससे चमोली का तापमान शून्य से नीचे पहुंच चुका है. औली में देर रात मौसम खराब होने से बर्फबारी शुरू हो गई है. अभी तक 3 से 4 फीट तक बर्फ जम चुकी है. बारिश और बर्फबारी को देखते हुए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.