धनतेरस पर देहरादून के बाजारों में मिली जुली रौनक, महंगाई ने बांधे लोगों के हाथ - dhanteras
धनतेरस के मौके पर देहरादून की पलटन बाजार में भी रौनक देखने को मिली. बर्तन और सर्राफा व्यापारियों ने अपनी दुकानों को दुल्हन की तरह सजाया था. वहीं, सोना महंगा होेने के कारण इस बार सोने के आभूषणों की बिक्री कम हुई है.