उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / videos

शराबियों का हुआ यमराज से सामना! किस्मत अच्छी थी जो बच गए, देखें वीडियो - दोनों लोग नदी में फंस गए

By

Published : Aug 3, 2022, 10:48 PM IST

रुड़की में सोनाली नदी किनारे (Sonali river in Roorkee) रेत के ढेर पर बैठकर बीयर पीना दो लोगों को भारी पड़ गया. देखते ही देखते अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया और दोनों लोग नदी में फंस गए (Two people trapped in Sonali river). आनन-फानन में आपदा राहत टीम मौके पर पहुंचा और दोनों को सकुशल रेस्क्यू कर लिया (SDRF did rescue). बताया जा रहा है कि शाम को जुल्फिकार और उनका दोस्त आशुतोष बुधवार की छुट्टी मनाने के लिए नदी में रेत के टीले पर बैठकर बीयर पी रहे थे. इसी दौरान नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिसमें वह लोग फंस गए. वहीं, उन्होंने रेस्क्यू टीम का शुक्रिया अदा किया और आगे से इस तरह की कोई गलती ना करने की कसम खाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details