कैंची धाम स्थापना दिवसः मेले को लेकर उत्साह, पहुंचेंगे डेढ़ लाख से ज्यादा भक्त - नैनीताल में कैंची धाम मंदिर
उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित भवाली का कैंची धाम मंदिर विश्व प्रसिद्ध है. मंदिर के संस्थापक रहे बाबा नीम करौली महाराज के दर्शन के लिए रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. हर साल 15 जून को बाबा नीम करौली महाराज के कैंची धाम मंदिर का स्थापना दिवस मनाया जाता है. इस दिन देश विदेश से लाखों श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. स्थापना दिवस के लिए मंदिर प्रबंधन के साथ ही प्रशासन भी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है. पिछले 2 साल से कोरोना के चलते कैंची धाम में कोई कार्यक्रम नहीं हुआ है. इसीलिए उम्मीद की जा रही है कि कैंची धाम स्थापना दिवस पर डेढ़ लाख श्रद्धालु पहुंचे सकते हैं.