पड़ताल: ऑलवेदर रोड पर जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को मजबूर चारधाम यात्री - Rishikesh-Gangotri National Highway-94
नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश के बाद अधूरी तैयारियों के साथ धामी सरकार ने चारधाम यात्रा शुरू कर दी है, जिसका नजीता ये है कि चारधाम यात्रा मार्ग दुरुस्त नहीं होने से चारधाम यात्रा जान जोखिम में डालकर यात्रा करने पर मजबूर हैं. आलम ये है कि ऋषिकेश-गंगोत्री NH-94 और ऋषिकेश बदरीनाथ NH-58 में जगहों पर डेंजर जोन बने हुए हैं. ऐसे में चारधाम की यात्रा पर आ रहे यात्री इन्हीं डेंजर जोन से आवागमन करने पर मजबूर हैं.