बिना नंबर प्लेट सड़क पर 'मौत' बनकर दौड़ रहे निगम के वाहन, हादसा हुआ तो कौन होगा जिम्मेदार? - बिना नंबर प्लेट कूड़ा वाहन
पूरे देश में बीते एक सितंबर से मोटर व्हीकल एक्ट 2019 लागू हो चुका है. इस एक्ट के लागू होने के बाद नियमों का उल्लंघन करने वाले लोग भारी भरकर चालान को लेकर डर में हैं, लेकिन नगर निगम के कूड़ा वाहनों के लिए कोई यातायात नियम लागू नजर नहीं आ रहा है. इतना ही नहीं कई कूड़ा वाहन बिना नंबर प्लेट के ही सड़कों पर मौत बन कर दौड़ रहे हैं.