केदारनाथ यात्राः ये लापरवाही कहीं सैकड़ों भक्तों पर न पड़ जाए भारी, VIDEO
उत्तराखंड की केदारनाथ यात्रा पर यात्रियों और व्यवस्थाओं की यह लापरवाही किसी बड़े हादसे का सबब बन सकती है. तस्वीरों में दिखाई दे रही भीड़ और भीड़ के साथ दिखाई दे रहे जानवर किसी बड़े हादसे को दावत दे रहे हैं. बारिश के कारण रोकी गई यात्रा बुधवार सुबह 18 घंटे बाद फिर शुरू की गई. मौसम खुलते ही प्रशासन ने 25 हजार श्रद्धालुओं को एक साथ केदारनाथ के लिए रवाना कर दिया. छोटी सी सड़क, बारिश के कारण सड़क पर कीचड़ और नीचे खाई और उस पर ये हालात एक बड़े हादसे को दावत दे सकते हैं. श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी है कि जमीन तक दिखाई नहीं दे रही है. जहां नजरें दौड़ाओ इसमें लोगों के सिर ही नजर आ रहे हैं. ऐसे में प्रशासन को चाहिए के कुछ घंटों के अंतराल में 5 से 7 हजार श्रद्धालुओं को ही यात्रा पर भेजें.
Last Updated : May 25, 2022, 6:07 PM IST