बारिश और ओलावृष्टि ने धरतीपुत्र की उड़ाई नींद, सरकार से की मुआवजे की मांग
एक ओर कर्ज के बोझ तले दबे किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं. वहीं, कुदरत की बेरुखी किसानों की आफत बन गई है. बीती देर रात तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. जिससे प्रदेश के किसान मायूस हैं. किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है.