तालाब से निकलकर मंदिर में जा घुसा मगरमच्छ, 10 घंटे बाद पहुंची वन विभाग की टीम - मगरमच्छ का रेस्क्यू
रुड़की के ढंडेरी ख्वाजापुर गांव के तालाब से निकलकर एक मगरमच्छ गांव के मंदिर में जा घुसा. इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी. लेकिन वन विभाग की टीम 10 घंटे बाद मगरमच्छ का रेस्क्यू करने पहुंची. एक घंटे की मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ का रेस्क्यू किया और अपने साथ ले गई. इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.