नैनीताल लोकसभा: दो दिग्गजों की साख दांव पर, विधानसभा चुनाव में दोनों को मिली थी करारी शिकस्त - हल्द्वानी न्यूज
नैनीताल लोकसभा सीट पर सियासत तेज हो गई है. इस सीट से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम हरीश रावत आमने-सामने हैं. मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. साथ ही इस बार दोनों प्रत्याशियों की साख दाव पर लगी हुई है, क्योंकि विधानसभा चुनाव में अजय भट्ट बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए रानीखेत विधानसभा सीट से चुनाव हारे थे, वहीं हरीश रावत को मुख्यमंत्री रहते हुए हरिद्वार और किच्छा विधानसभा सीट से करारी शिकस्त मिली थी. इसलिए दोनों नेताओं को अपनी राजनीति जमीन बचाए रखने की चुनौती ज्यादा होगी.