मां गंगा के धरती पर अवतरण की ये है रोचक कहानी, यहां अस्थि विसर्जन से मिलता है मोक्ष
धर्मनगरी हरिद्वार वो जगह है जहां लोगों को धर्म और दर्शन से साक्षात्कार होते हैं. ये खूबियां ही धर्मनगरी को हिन्दू स्वावलंबियों के लिए खास बनाती है. जो अतीत से ही लोगों की गहरी आस्था का केन्द्र रहा है. हो भी क्यों नहीं ये नगरी भगवान शिव का ससुराल और मां उमा का मायका जो है. जहां बाबा बम बम भोले का संगीत लोगों को मंत्र मुग्ध कर देता है. माना जाता है कि मां गंगा में अस्थि विसर्जन करने से इंसान को जन्म मरण से मुक्ति मिल जाती है.