उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / videos

यहां चलती थी सुल्ताना डाकू की हुकूमत, थर-थर कांपते थे ब्रिटिश अधिकारी - बाजपुर

By

Published : Jul 6, 2019, 9:52 AM IST

रियल लाइफ में डाकुओं ने अपनी हुकूमत कायम रखने के लिए लोगों के खून से अपने हाथ सने थे. जिसे याद कर आज भी लोग सिहर जाते हैं. चलिए आज आपकों एक ऐसे ही डाकू के बारे में बताते हैं जिसने अंग्रेजी हुकूमत के साथ-साथ लोगों को अपने आतंक से दहलाया था. लेकिन मौत के बाद भी उसकी आत्मा को देखे जाने दावा आज भी पहेली बना हुआ है. जी हां हम बात कर रहे हैं सुल्ताना डाकू की, भले ही सुल्ताना डाकू को गुजरे सदियां बीत गई हैं, लेकिन उसके किस्से इतने अर्से बाद आज भी ‘जिंदा’ हैं. शीशमहल के पास सुल्तान नगरी का नाम उसके ठहरने के कारण पड़ने की बात हो या फिर गड़प्पू के पास उसका ‘कुआं’ के पास उसकी आत्मा को देखे जाने का किस्सा हो, लोगों की जुबां पर आ ही जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details