ब्रह्मांड के छुपे रहस्यों से उठेगा पर्दा, ब्रिक्स देश तैयार कर रहे हैं 72 ऑप्टिकल दूरबीन - दक्षिण अफ्रीका व रूस की साझा परियोजना
ब्रह्मांड में छुपे रहस्य को जानने के लिए ब्रिक्स देशों में शामिल 5 में से 3 देश विशेष अध्ययन कर रहे हैं. भारत, दक्षिण अफ्रीका व रूस की साझा परियोजना ब्रह्मांड के विशालकाय ब्लैकहोल व सुपरनोवा समेत तारों के आपस में टकराने व उनके बनने पर अध्ययन कर रहे हैं. वहीं ब्रिक्स देशों द्वारा तारों के कई रहस्य, जो आज भी राज हैं उनके बारे में भी रिसर्च कर रहे हैं, जिससे आज तक रहस्य बने सौरमंडल व आकाशगंगाओं के बारे में जानकारी मिल सके.