जहां शाम ढलते ही छलकते थे जाम, अब वहां कोई नहीं लेता शराब का नाम, जानिए क्यों ? - ऋषिकेश न्यूज
ऋषिकेश: प्रदेश में जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. जिससे एक बार फिर शासन-प्रशासन में इन दिनों हड़कंप मचा हुआ है. वहीं महिलाएं शराबियों से इस कदर परेशान हैं कि उन्होंने शराबियों से निजात पाने का तरीका भी खुद ब खुद ढूंढ लिया है. आपको आज हम एक ऐसे गांव से रूबरू कराने जा रहे हैं जहां महिलाएं शराबियों से तंग आकर लाठी डंड़े लेकर सड़कों पर निकल पड़ी हैं. वे चौराहे से लेकर पूरे गांव का भ्रमण करती है. इस दौरान महिलाएं शराबी पुरुषों को नसीहत दे रही हैं कि अगर गांव में शराब पी तो उनकी खैर नहीं. जी हां हम बात कर रहे हैं रानी पोखरी थाने के भोगपुर बागी गांव की. महिलाएं शराबियों को सबक सिखाने के लिए खुद ही कमान संभाल ली है. इस कार्य में गांव के युवा और बुजुर्ग भी उनका सहयोग कर रहे हैं. जिनका मकसद युवा, बुजुर्गों को नशे से बचाना है. इन महिलाओं का समूह अब 'खट-खट' के नाम से प्रसिद्ध हो गया है.
Last Updated : Sep 22, 2019, 3:41 PM IST