उत्तराखंड: आपदा और तबाही, जानिए बादल फटने की वजह - cloud burst in Uttarakhand
देहरादून: उत्तराखंड हर साल आपदा की मार झेल रहा है. लेकिन इससे निपटने के इंतजाम जमीनी स्तर पर नजर नहीं आ रहे हैं. उत्तराखंड अपने गठन के 20 सालों में भी आपदाओं से कोई सबक नहीं ले पाया है. हर साल मॉनसून में बादल फटने की घटनाएं तबाही लेकर आती है. हमारी इस स्पेशल रिपोर्ट से जानिए कैसे पहाड़ी इलाकों में बादल फटता है और उत्तराखंड को कितना नुकसान पहुंचा है.