एशिया से ईको चैलेंज में भाग लेने वाले एकमात्र पुरुष खिलाड़ी को भूली सरकार
प्रवीण रांगड़ ने छोटी उम्र से ही जिम्मेदारियां संभालते हुए रिवर राफ्टिंग, माउंट क्लाइंबिंग, साइकिलिंग, क्याकिंग, वाटर स्कीइंग में महारत हासिल की. उन्होंने दुनिया की सबसे खतरनाक ईको चैलेंज रेस में भी भाग लिया. वह एशिया के एकमात्र पुरुष खिलाड़ी हैं जो अभी तक दुनिया की इस खतरनाक रेस में हिस्सा ले चुके हैं. देश-दुनिया में नाम कमाने के बाद भी आज प्रवीण अपने ही राज्य में गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं जबकि उनके अदम्य साहस का लोहा मैन वर्सेस वाइल्ड शो के होस्ट बेयर ग्रिल्स भी मानते हैं.
Last Updated : Aug 1, 2020, 6:05 PM IST