उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / videos

चमोली के कोठियालसैंण में खूबसूरत ट्यूलिप के फूलों का कर सकेंगे दीदार - ट्यूलिप खेती

By

Published : Feb 29, 2020, 11:47 PM IST

ये नजारे ना तो राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डन के हैं ना ही कश्मीर के.. ये खूबसूरत नजारे हैं चमोली के कोठियालसैंण के हैं. दरअसल, कोठियालसैंण में एक टयूलिप गार्डन तैयार किया गया है. जहां पर 8 रंगों के खूबसूरत ट्यूलिप के फूल खिले हुए हैं. जो लोगों को काफी आकर्षित कर रहे हैं. जिसे जिला प्रशासन और जिला उद्यान विभाग ने तैयार किया है. इन ट्यूलिप के पौधों को बैंगलुरु से लाकर दिसंबर महीने में रोपा गया था. जो अब खिल गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details