गढ़वाल सांसद तीरथ ने लोकसभा में उठाया मुद्दा, प्रदेश के हर ब्लॉक में केंद्रीय विद्यालय खोलने की रखी मांग - केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने उतराखंड में शिक्षा की बेहतरी के लिए लोकसभा में महत्वपूर्ण सुझाव सरकार को दिया है. उन्होंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से उतराखंड के हर ब्लॉक में एक केंद्रीय विद्यालय की स्थापना करने की मांग की है. उन्होंने इसके पीछे की वजह को गिनाते हुए कहा कि प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था खराब है. भौगोलिक कारणों से यहां बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन नहीं मिल पा रहा है, जिसके चलते केंद्र सरकार को हर ब्लॉक में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना करनी चाहिए.