थराली में खिली धूप तो बर्फ से ढकी पहाड़ियों का दिखा खूबसूरत नजारा - थराली बर्फबारी वीडियो
थराली में सोमवार सुबह धूप और बर्फ से ढकी पहाड़ी आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी. बता दें कि प्रदेश भर में स्कूल खुल चुके हैं. लोग भी अपने रोजमर्रा के कामों की ओर लौट रहे हैं. बर्फ से लदे पर्यटन स्थल लोहाजंग,मुन्दोली,वांण में सैलानी कड़ाके की ठंड में बर्फ का लुत्फ उठा रहे हैं, छोटे बच्चे भी बर्फ में खेलते नजर आ रहे है.